scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पति शोएब संग दीपिका कक्कड़ रख रही हैं रोजा, इफ्तार के लिए बनाई ये खास डिश

पति शोएब इब्राहिम और पर‍िवार संग दीपिका कक्कड़
  • 1/8

रमजान के इस महीने में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी पति एक्टर शोएब इब्राहिम और उनके परिवार संग रोजे रख रही हैं. इस बीच दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनकी भाभी दीपिका इफ्तार के लिए स्पेशल ड‍िश तैयार करती नजर आ रही हैं.

 

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
  • 2/8

यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इसमें दीप‍िका इफ्तार के लिए पुणे की स्पेशल डिश दावेली बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ-साथ उन्होंने इसे बनाने की प्रक्रिया और सामग्री भी बताई है.

 

ननद सबा संग दीपिका
  • 3/8

जब सबा ने उनसे इस ड‍िश के बारे में पूछा तो दी‍प‍िका ने बताया कि वे लोग जब पुणे में रहते थे तो दावेली बहुत खाते थे. शाम के स्नैक्स में वे अक्सर चाट और दावेली खाने बाहर निकलते थे.

Advertisement
पर‍िवार संग दुआ मांगते हुए दीपिका-शोएब
  • 4/8

इसके अलावा दीपिका ने इफ्तार के लिए चना चाट भी बनाए. वहीं उनकी ननद सबा ने गुलगुले तैयार किए. खाना बनने के बाद पूरा पर‍िवार एक साथ मिलकर रोजा तोड़ते हैं.

 

दीपिका-शोएब और सबा इब्राहिम
  • 5/8

दोनों भाभी और ननद ने मिलकर उनके इफ्तार रूटीन को फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो के दौरान ही दीपिका ने यह भी बताया कि शोएब लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल वर्क भी कर रहे हैं.

 

दीपिका-शोएब
  • 6/8

खाने के दौरान दीप‍िका की सास ने भी इस ड‍िश को पसंद किया. वहीं शोएब ने भी पहली बार खा रहे दावेली की तारीफ की.    

 

दीप‍िका-शोएब
  • 7/8

मालूम हो दीपिका और शोएब ने एक दूसरे को डेट करने के कुछ समय बाद साल 2018 में शादी की थी. वे दोनों ससुराल सिमर का शो में एक साथ नजर आ चुके हैं. इस शो के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. इसके अलावा दोनों नच बल‍िए 8 में भी एक साथ बतौर कपल आ चुके हैं.    

 

दीपिका-शोएब
  • 8/8

पिछले साल भी दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पर‍िवार संग इफ्तार करते हुए फोटोज शेयर किए थे. वहीं इस साल उन्होंने अपना इफ्तार रूटीन का पूरा वीडियो लोगों के साथ शेयर किया है. उनके इस वीडियो को दो दिन में 20 लाख से अध‍िक व्यूज मिल चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement