scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अगले साल मां बनने की प्लानिंग कर रहीं राखी सावंत? पति ने किया बड़ा खुलासा

राखी सावंत
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में सभी को अपने गेम से एंटरटेन करने वालीं राखी सावंत लगातार सुर्खियों में हैं. उनका खेलने का स्टाइल तो अलग है ही, इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी भी उन्हें ट्रेंड करवा रही है.

राखी सावंत
  • 2/8

राखी सावंत की शादी की खबरें तो लंबे समय से वायरल हैं, कहा जाता है कि उन्होंने रितेश नाम के एक NRI से शादी की है. लेकिन अभी तक राखी की तरफ से अपने पति को मीडिया के सामने नहीं लाया गया है.

राखी सावंत
  • 3/8

लेकिन जब से राखी ने बिग बॉस में अपनी जर्नी शुरू की है, उनके पति का लाइमलाइट में आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वे लगातार अपनी पत्नी को डिफेंड कर रहे हैं.

Advertisement
राखी सावंत
  • 4/8

अब एक न्यूज पोर्टल को दिए इंरव्यू में राखी के पति ने बड़ा बयान दिया है. उनकी माने तो अगले साल राखी सावंत मां बन सकती हैं. वे फैमिली को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं.

राखी सावंत
  • 5/8

इस बारे में राखी के पति ने बताया है- हां अगले साल हम बेबी प्लान कर रहे हैं. कोरोना की वजह से इस साल तो हम नहीं मिल पाए. लेकिन अगले साल हम अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं.
 

राखी सावंत
  • 6/8

वहीं रितेश ने राखी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें ही बिग बॉस जीतना चाहिए. वे कहते हैं- मैं चाहता हूं कि वो ट्रॉफी जीतकर आए. उसमें जीतने की क्षमता है. वो डिजर्व करती है.

राखी सावंत
  • 7/8

राखी के पति इस समय गेम को काफी करीब से फॉलो कर रहे हैं. उन्हें निक्की तंबोली से खासा नाराजगी है. उनकी नजरों में निक्की के बयान ना सिर्फ राखी की छवि को धूमिल करने वाले हैं, बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक हैं.

राखी सावंत
  • 8/8

मालूम हो कि निक्की ने कह दिया था कि 'राखी इज्जत लुटवा कर आई है'. इसी बयान पर एक्ट्रेस के पति ने गुस्सा जाहिर किया है. वे तो यहां तक कह रहे हैं कि निक्की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
 

Credit- Rakhi Sawant Instagram

Advertisement
Advertisement