scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निक्की को सपोर्ट नहीं करना चाहते जान कुमार! ठुकराया बिग बॉस का ऑफर

जान कुमार सानू
  • 1/7

बिग बॉस 14 ने जान कुमार सानू को अलग पहचान द‍िलाई. उनका गेम भी देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में लंबे समय तक चला. उनका निक्की तंबोली संग प्यार भी चर्चा का विषय रहा.
 

जान कुमार सानू
  • 2/7

लेकिन बिग बॉस से एविक्ट होने से पहले जान और निक्की के रिश्ते खराब हो गए थे. निक्की ने जान को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी थीं जो सिंगर को चुभ गईं और उन्होंने एक्ट्रेस से दूर रहने का फैसला लिया.
 

जान कुमार सानू
  • 3/7

अब जब बिग बॉस में कई पुराने कंटेस्टेंट को बतौर सपोर्टर वापस आने का मौका मिल रहा है, ऐसे में मेकर्स की तरफ से जान कुमार सानू को भी अप्रोच किया गया था.

Advertisement
जान कुमार सानू
  • 4/7

बताया जा रहा है कि मेकर्स चाहते थे कि जान, निक्की तंबोली के लिए बतौर सपोर्टर एंट्री ले लें. लेकिन जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक सिंगर ने ये ऑफर ठुकरा दिया है.
 

जान कुमार सानू और निक्की
  • 5/7

जान अभी भी निक्की तंबोली से काफी नाराज हैं. जब से निक्की ने उन पर गलत तरह से छूना, किस करने जैसे आरोप लगाए हैं, सिंगर ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया है. जान की मां भी उन्हें निक्की से दूर ही देखना चाहती हैं.

जान कुमार सानू
  • 6/7

अब अपनी मां का सम्मान करते हुए जान ने बिग बॉस में दोबारा जाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में घर में निक्की तंबोली के लिए कोई भी शायद सपोर्टर बनकर नहीं जाने वाला है.
 

जान कुमार सानू
  • 7/7

वैसे अभिनव शुक्ला और अली गोनी के लिए इस मामले में राहत की खबर है. दोनों को सपोर्ट करने के लिए राहुल महाजन और जैस्मिन भसीन शो में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं.
 

Photo Credit- Jaan Instagram

Advertisement
Advertisement