scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

उज्जैन के बाद त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंची अवनीत कौर, लिया महाकाल का आशीर्वाद, Photos

Actress Avneet Kaur
  • 1/8

सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्हें हाल ही में अपने परिवार के साथ एक और ज्योतिर्लिंग में दर्शन करते देखा गया.

Photo: Instagram @avneetkaur_13

Actress Avneet Kaur
  • 2/8

संडे के दिन अवनीत अपने माता-पिता संग त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंची जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए. एक्ट्रेस ने मंदिर परिसर से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Photo: Instagram @avneetkaur_13

Actress Avneet kaur
  • 3/8

महाकाल के दर्शन के लिए अवनीत ने सलवार सूट पहना. भगवान के ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद लेते वक्त उन्होंने सिर पर पल्लू ओढ़ा और पूरे भाव के साथ उन्हें याद किया.

Photo: Instagram @avneetkaur_13

Advertisement
Actress Avneet Kaur
  • 4/8

अवनीत ने अपने माता-पिता संग भी फोटो शेयर की. इस दौरान वो सभी बेहद खुश दिखे और मंदिर से महाकाल का प्रसाद लिया. एक्ट्रेस एक महीने के अंदर दूसरे ज्योतिर्लिंग के दर्शन करती नजर आईं.

Photo: Instagram @avneetkaur_13

Actress Avneet Kaur
  • 5/8

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में महाकाल के दर्शन करके अवनीत का दिन बेहद खास रहा. उन्होंने अपने कैप्शन में इस पूरे एक्सपीरियंस को खास बताया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'हर हर महादेव. आज अपने परिवार के साथ मैंने अपना सबसे खास दिन बिताया. मेरा दिल आभार से भर चुका है. थैंक्यू भोलेनाथ, जो आपने हमपर अपनी कृपा बनाए रखी.'

Photo: Instagram @avneetkaur_13

Actress avneet kaur
  • 6/8

अवनीत अपने 24वें जन्मदिन पर उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को भी अपनी पत्नी संग देखा गया था.

Photo: Instagram @avneetkaur_13

actress avneet kaur
  • 7/8

अवनीत और सूर्यकुमार यादव को एकसाथ उज्जैन महाकाल में देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए थे. उनका फोटो काफी वायरल हुआ था. हालांकि दोनों का एकसाथ पहुंचना सिर्फ एक संयोग था.

Photo: Instagram @avneetkaur_13

Actress avneet kaur
  • 8/8

बात करें अवनीत कौर के वर्क फ्रंट की, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म लव इन वियतनाम में देखा गया था. उनके साथ डांसर-एक्टर शांतनु माहेश्वरी भी थे. 

Photo: Instagram @avneetkaur_13

Advertisement
Advertisement