scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

डिनर डेट पर गए आदित्य-श्वेता ने पैपराजी से की फोटो ना खींचने की अपील, वजह सुन छूट जाएगी हंसी

आद‍ित्य-श्वेता
  • 1/8

नए साल की नई तारीख के साथ ही आद‍ित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी को एक महीना हो गया है. दोनों ने 1 दिसंबर 2020 में शादी की थी. अब अपने इस वन मंथ वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर दोनों ने अपनी एन‍िवर्सरी और न्यू ईयर स्पेशल ड‍िनर डेट के साथ सेलिब्रेट किया. आद‍ित्य ने डिनर डेट की तस्वीरें शेयर की है. 
 

आद‍ित्य-श्वेता
  • 2/8

इनमें आद‍ित्य और श्वेता काफी अच्छे लग रहे हैं. उन्होंने केक के साथ ही हैप्पी 1 मंथ भी लिखवाया है. नए साल ने उनके इस वन मंथ वेड‍िंग एन‍िवर्सरी को और भी खास बना दिया है. 
 

आद‍ित्य-श्वेता
  • 3/8

इन तस्वीरों में आद‍ित्य ब्लैक प्र‍िंटेड शर्ट और डेनिम डाले नजर आ रहे हैं. वहीं श्वेता ने डीप गोल्डन कलर का ड्रेस पहना है. दोनों की ये फोटोज फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 
 

Advertisement
आद‍ित्य-श्वेता
  • 4/8

फोटो शेयर करते हुए आद‍ित्य ने लिखा- 'हैप्पी मंथवर्सरी मेरी प्यारी पत्नी को...मजाक मजाक में एक महीना भी बीत गया! ऐसे ही आपके साथ खूबसूरती से सारी जिंदगी भी बीत जाएगी.'
 

आद‍ित्य-श्वेता
  • 5/8

फोटो शेयर करते हुए आद‍ित्य ने पैपराजी से भी मजेदार अपील की है. उन्होंने लिखा- पैपराजी से गुजार‍िश है कि कृप्या डिनर के बाद हमारी तस्वीरें ना खींचें क्योंकि इतना भारी भोजन कर के पेट को अंदर नहीं खींच पाता मैं. 
 

आद‍ित्य-श्वेता
  • 6/8

आद‍ित्य और श्वेता हाल ही में हनीमून के लिए कश्मीर गए थे. वहां से उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हुई थीं. 
 

आद‍ित्य-श्वेता
  • 7/8

फोटोज साझा करते हुए आद‍ित्य ने बताया था कि वे पहली बार कश्मीर विजिट कर रहे हैं. यह वाकई धरती का जन्नत है. उनकी तस्वीरों में भी उनकी यह बात साबित होती है. 
 

आद‍ित्य-श्वेता
  • 8/8

आद‍ित्य ने पिछले साल नवंबर में श्वेता संग अपने रिलेशन की खबर को ऑफिश‍ियल किया था. उन्होंने फोटो शेयर कर बताया था कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके कुछ समय बाद 1 दिसंबर को दोनों ने सात फेरे लिए. 

Photos: Aditya Narayan Instagram
 

Advertisement
Advertisement