बिग बॉस 14 में नए साल का आगाज प्यार भरे पलों से हो गया है. अपकमिंग एपिसोड में शो में सनी लियोनी नजर आने वाली हैं, जो कि घरवालों के दिल का राज दुनिया के सामने लाने वाली हैं. चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें एजाज खान, पवित्रा पुनिया के लिए अपने इमोशंस जाहिर करते नजर आएंगे. उनके अलावा जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रिश्ते का भी खुलासा होने वाला है.
सनी लियोनी एजाज के ईसीजी का डायग्राम दिखाते हुए उनसे इसका मतलब पूछती हैं. इस पर एजाज कहते हैं- मेरे दिल की हर धड़कन में पवित्रा है. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं. दिन-ब-दिन मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे और प्यार सा हो रहा है.
एजाज का यह कहना फैंस के लिए सरप्राइजिंग है क्योंकि इससे पहले तक एजाज ने पवित्रा के लिए अपनी फीलिंग्स को कभी खुलकर नहीं कहा है. वे अब तक अपने आप को एक सीमित दायरे में रखते थे.
शो में पवित्रा के होने के दौरान एजाज और पवित्रा में खट्टे मीठे पल देखे गए. दोनों लड़ते भी बहुत थे, पर एक-दूसरे के साथ उन्हें रहना अच्छा भी लगता था. कई बार घरवालों ने भी उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की थी.
पवित्रा ने एजाज के लिए भी अपनी फीलिंग्स को जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि एजाज के लिए उनके दिल में अलग लगाव है. वे एजाज से झगड़ने के साथ-साथ उनके साथ अपनी बातें भी शेयर किया करती थीं.
एजाज ने भी पवित्रा को अपने दिल का हाल सुनाते थे. दोनों की केमिस्ट्री को देखते हुए बिग बॉस ने उनके लिए डिनर डेट का भी आयोजन किया था. उस वक्त भी दोनों के बीच अलग बॉन्डिंग देखी गई थी.
वहीं इस वक्त बिग बॉस के घर में अली गोनी और जैस्मिन भसीन का प्यार भी पनप रहा है. दोनों पहले एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड मानते थे. पर धीरे-धीरे घरवालों के कहने पर उन्होंने अपने रिश्ते के असल मायने को जाना और अब वे एक-दूसरे के लिए अपने इमोशंस का इजहार करते हुए नजर आते हैं.
अपकमिंग एपिसोड में अली कहते हैं- मैं जब भी आपको देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं सेफ हूं. सिर्फ खुशियां दिखती है. हर गम से दूर हो जाता हूं. बेस्ट फीलिंग इन द वर्ल्ड जब तुम मेरे पास होती हो.
जैस्मिन कहती हैं- अली से मिलने से पहले भी लाइफ अच्छी थी, पर इसके आने के बाद जिंदगी जीने में आार भी मजा आने लग गया. मैं अकेली रहती थी इसलिए खुद भी कहीं नहीं जाता था. मेरे साथ रहने का उसकी एक ही वजह है कि में खुश रहूं.