scorecardresearch
 

इस युवा अभिनेत्री की कॉलेज फोटो हो रही वायरल, क्या आपने पहचाना?

इस तस्वीर में बॉलीवुड की टैलेंटेड और युवा अभिनेत्री काफी अलग लुक में नजर आ रही हैं. इस फोटो को उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है.

Advertisement
X
तारा सुतारिया सोर्स इंस्टाग्राम
तारा सुतारिया सोर्स इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे कुछ समय पहले मसकली 2.0 के चलते काफी चर्चा में आई थीं. इस सॉन्ग में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे. हालांकि लॉकडाउन के बाद से ही सभी स्टार्स की तरह तारा भी अपने घर में हैं और उनकी एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है.

तारा सुतारिया की कॉलेज की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में तारा काफी अलग लुक में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. इससे पहले भी तारा की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे बीच पर फोटोशूट कराते हुए दिख रही थी. उन्होंने बताया था कि ये फोटो मालदीव की है. इस फोटो के कैप्शन में तारा ने जाहिर किया था कि वे फोटोशूट्स मिस कर रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में बिकिनी, बीच, सूरज की इमोजी भी पोस्ट की थी. तारा की इस तस्वीर को कई सेलिब्रिटिज ने लाइक किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Teen life ❤ @tarasutaria #tarasutaria #tarasutariafan

A post shared by Tara Club Kolkata 🌠 { 5.1 K } (@tarasutariafan) on

करण जौहर की फिल्म से किया था तारा ने अपना करियर शुरु

Advertisement

गौरतलब है कि तारा ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. इसके बाद वे साल 2020 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट फिल्म मरजावां में नजर आईं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ 2018 की तेलुगू फिल्म RX 100 के रीमेक में नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement