scorecardresearch
 

ये रिश्ता... में सीता के आगे खुली नायरा की पोल, कैसे बचाएगा कार्तिक?

शो में दिखाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में उनका बिजनेस ठप पड़ गया. अपने बिजनेस को बचाने के लिए उन्हें लोन की जरुरत है. इसके लिए शो में एक नया कैरेक्टर इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसका नाम है सीता.

Advertisement
X
नायरा और कार्तिक
नायरा और कार्तिक

ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. शो को हमेशा से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब सीरियल के नए एपिसोड्स फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. ये रिश्ता में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. अपने घर-बिजनेस को बचाने के लिए नायरा ने एक झूठ का सहारा लिया है. लेकिन नायरा का ये झूठ ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगा. शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. प्रोमो में दिखाया गया कि नायरा का झूठ पकड़ा गया है.

पकड़ा गया नायरा का झूठ

दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में उनका बिजनेस ठप पड़ गया. अपने बिजनेस को बचाने के लिए उन्हें लोन की जरुरत है. इसके लिए शो में एक नया कैरेक्टर इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसका नाम है सीता. सीता पुराने ख्यालात की है. और नायरा से पहली ही मुलाकात में उनकी तगड़ी बहस हो जाती है. उस वक्त नायरा और सीता एक-दूसरे को जानती नहीं हैं.

Advertisement

लेकिन जब सीता गोयंका हाउस पहुंचती हैं और नायरा को वहां देखती हैं तो लोन देने से मना कर देती हैं. अपने परिवार के लिए नायरा सीता से झूठ बोलती है कि जिससे उसकी बहस हुई वो नायरा नहीं उसकी जुड़वा बहन टीना है. बस फिर क्या यहीं से टीना और नायरा का खेल शुरू हो जाता है.

View this post on Instagram

Naira, we can’t see you hurt when you’ve done everything you could! Chin up, Princess..everything will be okay. #YehRishtaKyaKehlataHai, This Saturday at 9:30pm on StarPlus and Disney+ Hotstar: http://bit.ly/YRKKHHotstar @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan

A post shared by StarPlus (@starplus) on

3 महीने वर्चुअल डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड से मिलीं जसलीन, बताया कैसी रही मुलाकात?

चिकन बेचा करते थे महमूद के पिता, बेटा कहलाया हिंदी सिनेमा का कॉमेडी किंग

लेकिन आने वाले एपिसोड्स में नायरा की सच्चाई सीता के सामने आ जाएगी. इस बात से नाराज होकर सीता लोन देने से मना कर देती है और घर से चली जाती है. लेकिन कार्तिक इस मामले को सुलझा लेता है और सीता को लोन देने के लिए मना लेता है. इससे सभी घरवाले इस सोच में पड़ जाते हैं कि कार्तिक ने ऐसा कैसे किया.

खैर, कार्तिक ने जैसे भी सीता को मनाया हो ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा. शो में इन दिनों भरपूर मसाला देखने को मिल रहा है. डबल रोल, इमोशनल ड्रामा, लड़ाई-झगड़ा सबकुछ एक-साथ शो में फैंस देख पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement