scorecardresearch
 

जब 'पिज्जा' में अरुणोदय ने कर दिया सिर कलम!

आगामी 3डी फिल्म 'पिज्जा' के सेट पर फिल्म के प्रमुख अभिनेता अक्षय ओबरॉय का सिर उनके सह-अभिनेता अरुणोदय सिंह ने करीब-करीब कलम कर दिया होता.

Advertisement
X
अभिनेता अरुणोदय सिंह
अभिनेता अरुणोदय सिंह

आगामी 3डी फिल्म 'पिज्जा' के सेट पर फिल्म के प्रमुख अभिनेता अक्षय ओबरॉय का सिर उनके सह-अभिनेता अरुणोदय सिंह ने करीब-करीब कलम कर दिया होता. 

फिल्म ईकाई से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'दरअसल अरुणोदय को एक दृश्य में अक्षय के सिर पर कुल्हाड़ी घुमानी थी. दृश्य का पूर्वाभ्यास ठीक हो गया था, लेकिन फर्श बहुत चिकना होने की वजह से दृश्य की शूटिंग के दौरान वह फिसल गए और कुल्हाड़ी अक्षय के कान से कुछ इंच की दूरी से निकलते हुए जमीन पर जा गिरी.'

सूत्र ने बताया, 'इस प्रकरण से फिल्म के सभी कर्मियों के साथ ही दोनों अभिनेता काफी हिल गए थे. अगले दिन फिर से शूटिंग करने की हिम्मत की गई और यह सफलतापूर्वक पूरी की गई जिससे कलाकारों और फिल्म कर्मियों ने राहत का सांस ली.' नवोदित फिल्म निर्देशक अक्षय अक्कीनेनी द्वारा निर्देशित 'पिज्जा' तमिल में इसी नाम से बनी अतिसफल फिल्म का रीमेक है. बिजॉय नाबियार और यूटीवी स्पॉटबॉय की सह-प्रस्तुति 'पिज्जा' शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement