बीते दिनों में फिल्म 'जिस्म-2' में रणदीप हुड्डा और सनी लियोन पर फिल्माया हॉट सीन चर्चा में था. इस बार सूर्खियों में है पोर्न स्टार सनी और अरुणोदय सिंह की एक लवमेकिंग सीन.
गौरतलब है कि मीडिया में हाल ही में जारी की गई तस्वीर में सनी लियोन और अरुणोदय साथ नजर आ रहे हैं. इस दृश्य में अरुणोदय टॉपलेस हैं तो वहीं सनी लाल रंग के उत्तेजक कपड़़ों में नजर आ रही हैं.
इस फोटो को देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि दोनों कलाकारों के बीच इंटीमेट सीन शूट किया गया है.
गौरतलब है कि फिल्म जिस्म-2 का प्रोमो 28 या 29 जून को टीवी पर रिलीज किया जा सकता है. इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट किया है.