scorecardresearch
 

मल्लिका की राह चलीं विद्या बालन

ग्लैमर की रेस में शामिल होने के लिए विद्या बालन ने एक मैगजीन के कवर के लिए जो अवतार धारण किया है वो कहर ढा रहा है. इस कवर का कहर कुछ ऐसा है कि इसने विद्या की पूरी इमेज को बदल कर रख दिया.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

ग्लैमर की रेस में शामिल होने के लिए विद्या बालन ने एक मैगजीन के कवर के लिए जो अवतार धारण किया है वो कहर ढा रहा है. इस कवर का कहर कुछ ऐसा है कि इसने विद्या की पूरी इमेज को बदल कर रख दिया है. सादगी की मूरत से वो एकाएक वो बन गईं है हॉट, सेनसेशनल और सेक्‍सी बाला विद्या बालन इस तस्वीर में सिर्फ चादर से लिपटी हैं। जानते हैं विद्या को ये प्रेरणा कहां से मिली?

आप यकीन नहीं कर पाएंगे, लेकिन सच यही है कि विद्या को लग गया मल्लिका शेरावत का रोग. वो मल्लिका के नक्शे कदम पर है. सफेद चादर से कातिलाना अदाओं का जादू पहली बार मल्लिका ने धरा था एक फोटो शूट के लिए. तन को ढ़कने लिए सिर्फ एक चादर. ये चादर का कमाल था या मल्लिका की काया का पता नहीं? लेकिन मल्लिका रातों - रात छा गईं । तो अब विद्या ने भी इंडस्ट्री में बने रहने के लिए चादर का ही सहारा लिया है. दरअसल ये चादर बॉलीवुड में पहुंचा हॉलीवुड से. जहां मॉडल मेगन फॉक्स ने चादर से आग से लगा दी थी.

लेकिन क्या विद्या का फिगर मेगन फॉक्स से मेल खाता है. मेगन फॉक्स तो छोड़िए फिगर के मामले में विद्या मल्लिका शेरावत के आसपास भी कहीं नहीं फटकतीं. हाल के दिनों में जिसने भी विद्या को किस्मत कनेक्शन में देखा है उनके बेढ़ंगे होते फिगर की ही सबसे ज्यादा आलोचना हुई है, ऐसे में विद्या ने जिम का सहारा लेने की बजाय चादर का सहारा लिया है. पता नहीं कमियों को छुपाने की विद्या, विद्या ने कहां से सीखीं.

Advertisement
Advertisement