scorecardresearch
 

शो राधा-कृष्णा में नहीं दिखेगी इश्कबाज के 'शिवाय-अनिका' की जोड़ी

टीवी शो इश्कबाज दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में शिवाय और अनिका की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.

Advertisement
X
नकुल मेहता
नकुल मेहता

टीवी सीरियल इश्कबाज के एक्टर नकुल मेहता काफी पापुलर हैं. वे पिछले 2 साल से इश्कबाज के साथ जुड़े हुए हैं. हाल ही में खबर थी कि वो एक्ट्रेस सुरभि चंदना के साथ नए टीवी सीरियल में काम करने जा रहे हैं. मगर उनके हालिया ट्वीट से ये पता चल गया है कि ये खबर सच नहीं है और महज एक अफवाह है.

खबर थी कि दोनों कलाकार स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले सीरियल राधा कृष्णा का हिस्सा होंगे. मगर इन सब बातों पर फुलस्टॉप लगाते हुए नकुल ने ट्वीट कर लिखा- ''ये काफी रोचक है कि मुझे इस बारे में नहीं पता है.'' इसपर उनकी को-स्टार सुरभि ने भी जवाब दिया है.

इश्कबाज में नकुल मेहता शिवाय का रोल प्ले कर रहे हैं. वे अपने इस रोल से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वे काफी लंबे समय से इस शो का हिस्सा हैं. ये सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाता है.

Advertisement

वहीं अगर सीरियल की बात करें तो इसमें नया ट्विस्ट भी आ गया है. नामकरण फेम एक्टर जैन इमाम शो में दस्तक देने जा रहे हैं. उनके करेक्टर के आने से ओबरॉय परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement