scorecardresearch
 

बिग बॉस में आने से पहले डरी हुई थीं दलजीत, शो साइन करने में लगे 4 साल

एक्ट्रेस दलजीत कौर बिग बॉस 13 में एंट्री कर चुकी हैं. अपनी विवादित शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई बार चर्चा में रह चुकी दलजीत को पहले भी कई बार बिग बॉस में जाने का ऑफर मिल चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दलजीत ने बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के लिए पूरे 4 साल का समय लिया है.

Advertisement
X
 दलजीत कौर
दलजीत कौर

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर बिग बॉस 13 में एंट्री कर चुकी हैं. अपनी विवादित शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई बार चर्चा में रह चुकी दलजीत को पहले भी कई बार बिग बॉस में जाने का ऑफर मिल चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दलजीत ने बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के लिए पूरे 4 साल का समय लिया है.

दलजीत ने बिग बॉस 13 में एंट्री करने से पहले अपने एक इंटरव्यू में बताया, 'टेक्निकली मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर में जाने का फैसला करने के लिए मैंने 4 साल का समय लिया है. मैं बहुत डरी हुई हूं. डर मेरे बेटे से दूर रहने का है. ये मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज होगा. मेरे ख्याल से मैं ये देखना चाहती हूं कि मैं कितनी स्ट्रॉन्ग हो सकती हूं. मुझे लगता है कि मैं मानसिक तौर पर स्ट्रॉन्ग बन गई हूं. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां मैं खुद को टेस्ट कर सकती हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Moments before entering the Bigg Boss House ❤ . . @colorstv @voot @endemolshine @bigboss13 @Viacom18 @coconuttalent @teamgolecha . . #KaurDalljiet#DalljietKaur #DalljietinBB13 #deepafamily #perfectmother#kaurdalljiet#dalljietians #Dalljietkaurfanspage #dalljietkaurpaintings #Dalljietkaurbiggboss13 #Dalljietkauruniverse #Dalljietkaurlove #Televisionkirani #Punjabikudi #Dalo #Teamdalljietkaur #multitaskingmommy #yummymummy #Biggboss #biggboss13 #bigboss #bigboss13 #guddantumsenahopayega #salmankhan

A post shared by DEEPA (@kaurdalljiet) on

बिग बॉस में जाने से पहले क्यों डरी हुई थीं दलजीत?

दलजीत ने आगे कहा था, 'मैं बहुत डरी हुई हूं, क्योंकि मैं कभी भी 2 या 3 दिन से ज्यादा अपने बेटे से दूर नहीं रही हूं. ये पहली बार है कि मैं इतने लंबे समय के लिए अपने बेटे से दूर जा रही हूं. मुझे लगता है कि बिग बॉस का यही सबसे बड़ा चैलेंज है मेरे लिए.'

दलजीत ने बताया, 'मुझे लगता है कि बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके लिए आपको कोई तैयार नहीं कर सकता है. मैंने सुना है कि लोग प्लान करके घर के अंदर जाते हैं. लेकिन मुझे समझ नहीं आता आप इसके लिए खुद को पहले से कैसे तैयार कर सकते हैं, जहां आपके साथ दूसरे लोग रह रहे हों. मैं जो हूं बस वही रहना चाहती हूं. मैं ऐसी परिस्थति मैं खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हूं.'

Advertisement

बता दें कि इससे पहले दलजीत, सीरियल कुमकुम भाग्य, स्वरागिनी, कैसा ये प्यार है और इस प्यार को क्या नाम दूं आदि शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस के घर में जाने से पहले दलजीत आखिरी बार शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में दिखाई दीं.

Advertisement
Advertisement