scorecardresearch
 

बाबा सिद्दीकी के डिनर में सुशांत सिंह राजपूत भी थे

बाबा सिद्दीकी की पार्टी पर अकसर हर किसी की नजर रहती है कि इसमें कौन शिरकत करेगा. इस बार भी ऐसा ही था, और भाईजान बदस्तूर इसमें नजर भी आए और खूब सुर्खियां भी लूटीं. लेकिन मजेदार नई पीढ़ी के सितारों का इसमें नजर आना था.

Advertisement
X
पार्टी में सेल्फी लेते वरुण धवन
पार्टी में सेल्फी लेते वरुण धवन

बाबा सिद्दीकी की पार्टी पर अकसर हर किसी की नजर रहती है कि इसमें कौन शिरकत करेगा. इस बार भी ऐसा ही था, और भाईजान बदस्तूर इसमें नजर भी आए और खूब सुर्खियां भी लूटीं. लेकिन मजेदार नई पीढ़ी के सितारों का इसमें नजर आना था. हम बात कर रह हैं वरुण धवन और सुशांत सिंह राजपूत की.

इस मौके पर सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमानों में वरुण धवन का नाम था, और इस पार्टी का अंत बहुत ही धमाकेदार रहा जब सुशांत सिंह राजपूत ने एंट्री ली.

डिनर पर मौजदू सूत्र बताते हैं कि बाबा सिद्दीकी के डिनर पर पहुंचने के लिए वरुण धवन ने 'ढिशुम ' की अपनी शूट को जल्दी ही निपटा लिया था. लेकिन इफ्तारी के दौरान सुशांत सिंह राजपूत का आना सबके लिए अनोखी बात थी. सुशांत बहुत ही शर्मीले और प्राइवेट पर्सन माने जाते हैं. उन्होंने धोनी की बायोपिक की अपनी रिर्हसल को भी जल्दी निपटाया और यहां पार्टी में पहुंच गए. वे कम ही पार्टियों में जाते हैं, इसलिए मौका और भी खास हो जाता है.

 

Advertisement
Advertisement