गोवा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में गायक रेमो फर्नांडीस को शनिवार को अपने समक्ष पेश होने के लिए समन किया है, लेकिन रेमा ने रविवार को कहा कि वह वह उपस्थित नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह कुछ जरूरी काम के सिलसिले में देश से बाहर हैं.
पुलिस बीती रात 62 साल रेमो के घर पर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले और ऐसे में समन उनके दरवाजे पर चिपका दिया गया.
रेमो ने एक बयान जारी कर कहा , 'मैं आप लोगों को सूचित करता हूं कि कल पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाउंगा क्योंकि मैं कुछ बहुत जरूरी काम और मुलाकातों के लिए यूरोप में हूं.' उन्होंने कहा, 'इस दौरे की योजना महीनों पहले बन गई थी और टिकट 17 अगस्त, 2015 को बुक करा दिया गया था. टिकट पर इसके खरीद की तारीख देखी जा सकती है. इसकी प्रामणिकता कतर एयरवेज के पास से सत्यापित की जा सकती है.'
इससे पहले पुलिस निरीक्षक जिव्बा डलवी ने बताया, 'पुलिस सियोलिम स्थित उनके घर गई थी लेकिन वह घर पर नहीं थे. उनके नौकर ने हमें बताया कि वह घर पर नहीं हैं. हमने सम्मन उनके दरवाजे पर चिपका दिया है.' उन्होंने कहा कि रेमो से कहा गया है कि वह कल सुबह 10 बजे अगासैम थाने में उपस्थित हों.
पुलिस ने उनके खिलाफ गोवा बाल अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वॉर्ड नंबर 105 में बीते तीन दिसंबर को रेमो ने लड़की को कथित तौर धमकी दी थी.
बीते दो दिसंबर को लड़की को रेमो के बेटे जोनाह की कार ने कथित तौर पर टक्कर मार दी थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.