पॉप सिंगर हैरी स्टाइल्स पतला रहने के लिए 'बुलेट कॉफी' पीते हैं. हैरी का मानना है कि इससे उनकी भूख नियंत्रित होती है और दुबला-पतला रहने में मदद मिलती है.
वेबसाइट 'मिरर डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल के हैरी दुबला-पतला रहने के लिए बुलेट कॉफी पीते हैं. उनकी कमर 26 इंच की है. 'द संडे टाइम्स स्टाइल' मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हैरी ने कहा कि 'ब्लैक कॉफी में एक चम्मच मक्खन और एक चम्मच नारियल तेल के मिश्रण से बुलेट कॉफी तैयार होती है. मैंने दो दिनों तक सिर्फ यही कॉफी पी थी और यकीन मानिए बिल्कुल भूख नहीं लगी. हैरी ने बताया कि वह ध्यान भी करते हैं और बॉक्सिंग और दौड़ भी लगाते हैं.
इनपुट: IANS