scorecardresearch
 

रिलीज के दो दिन बाद ऑनलाइन लीक हुई जैकलीन-सिद्धार्थ की 'अ जेंटलमैन'

जैकलीन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म अ जेंटलमैन ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म कई टोरेंट वेबसाइट्स पर मौजूद है. पहले से सुस्त पड़ी इस फिल्म को लागत वसूलने में हो रही मुश्किल.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज

फिल्म 'अ जेंटलमैन' देखने के लिए लोगों ने जेंटलमैन की तरह बिहेव नहीं किया. तभी तो जैकलीन-सिद्धार्थ स्टारर फिल्म रिलीज के दो दिन बाद ही ऑनलाइन पाइरेसी का शिकार हो गई. फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है और कई टोरेंट वेबसाइट्स पर मौजूद है.

जैकलीन ने बैकलेस टॉप में पोस्ट की PHOTO, सोशल मीडिया हुआ दीवाना

हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' रिलीज से पहले ही लीक हो गई थी. सिद्धार्थ-जैकलीन की यह रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. रिपोर्ट के अनुसार, अ जैंटलमैन का HD वर्जन भी डाउनलोडिंग पर है. इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का कुछ खास रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे 4 करोड़ का बिजनेस किया. इसे वर्ल्डवाइड 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म के आंकड़ों को देखकर तो लगता नहीं है कि यह अपनी लागत भी वसूल पाएगी. बाकी रही सही कसर ऑनलाइन पाइरेसी ने पूरी कर दी है.

Advertisement

मीका ने दी राम रहीम को शुभकामनाएं, सिद्धार्थ ने की फिल्म देखने की अपील, घिरे

अ जेंटलमैन 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म जैकलीन के हॉट अंदाज और गानों को लेकर सुर्खियों में बनी है. लेकिन जैकलीन का हॉट अंदाज और पोल डांस भी दर्शकों को बटोरने में कामयाब नहीं हुआ. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा डबल रोल में हैं. 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ की यह सातवीं फिल्म है. लेकिन लगातार उनकी फ्लॉप फिल्मों का आंकड़ा बढ़ने से उनका करियर ग्राफ भी नीचे की तरफ आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement