scorecardresearch
 

टीवी सीरियल 'जाने क्या होगा रामा रे' के सेट पर बेहोश हुईं सुप्रिया पाठ‍क

जानी-मानी एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक टेलीविजन धारावाहिक 'जाने क्या होगा रामा रे' और आने वाली फिल्म 'जीना इसी का नाम है' की शूटिंग में ना चाहते हुए भी इतनी ज्यादा व्यस्त हो गई हैं कि सीरियल की शूटिंग के दौरान लगभग बेहोश हो गईं.

Advertisement
X
एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक
एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक

जानी-मानी एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक टेलीविजन धारावाहिक 'जाने क्या होगा रामा रे' और आने वाली फिल्म 'जीना इसी का नाम है' की शूटिंग में ना चाहते हुए भी इतनी ज्यादा व्यस्त हो गई हैं कि सीरियल की शूटिंग के दौरान लगभग बेहोश हो गईं.

सुप्रिया को अपने काम की वजह से मुंबई और मुंबई के बाहर का सफर करना पड़ रहा है. उन्हें इस महीने 10 दिन के लिए टीवी सीरियल की शूटिंग करनी थी, लेकिन नासाज तबियत के चलते वह ऐसा नहीं कर पाईं. 'जाने क्या होगा रामा रे' के सेट से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'सुप्रिया बहुत बीमार थीं, इसलिए वह रविवार को शूटिंग के लिए नहीं आ सकीं और सोमवार को मजबूरन उन्हें शूटिंग खत्म करने के लिए आना पड़ा, क्योंकि उन्हें इस सप्ताह पति पंकज कपूर के साथ एक धार्मिक यात्रा पर निकलना है.'

सूत्रों के मुताबिक, 'टीवी सीरियल के सेट पर आने के बावजूद सुप्रिया अच्छा महसूस न करने की शिकायत करती रहीं और आखिरकार बाहर उमस भरे माहौल में शूटिंग करने को विवश हो गईं, जिसके चलते वह लगभग बेहोश हो गईं . इसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उन्हें इजेंक्शन देना पड़ा, ताकि वह अपनी शूटिंग दोबारा शुरू कर सकें.'

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement