scorecardresearch
 

शाहिद-आलिया की फिल्म 'शानदार' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

आलिया भट्ट और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'शानदार' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. 'शाम शानदार' नाम का यह गाना एक पार्टी सॉन्ग हैं जिसमें फास्ट म्यूजिक के अलावा ढोल बीट्स काफी शानदार हैं.

Advertisement
X
Alia Bhatt and Shahid Kapoor
Alia Bhatt and Shahid Kapoor

आलिया भट्ट और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'शानदार' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. 'शाम शानदार' नाम का यह गाना एक पार्टी सॉन्ग हैं जिसमें फास्ट म्यूजिक के अलावा ढोल बीट्स काफी शानदार हैं.

इस गाने में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट थिरकते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को भी इस गाने में शामिल किया गया है. गाने में शाहिद के डांस मूव्स यकीनन आपको पसंद आएंगे. इस गाने को गाया है अमित त्र‍ि‍वेदी ने और इसे म्यूजि‍क भी उन्होंने ही दिया है. गाने के बोल लिखें अमिताभ भट्टाचार्य ने.

इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने. यह फिल्म इसी साल 22 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है.

देखें फिल्म 'शानदार' का टाइटल ट्रैक शाम शानदार:

Advertisement
Advertisement