शाहिद कपूर और अलिया भट्ट की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'शानदार' इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म के ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है.
दिलचस्प बात ये है कि 'शानदार' उसी हफ्ते में रिलीज हो रही है जब 'जब वी मेट' रिलीज हुई थी. 'शानदार' 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और 2007 में इसी हफ्ते के 26 तारीख को 'जब वी मेट' रिलीज हुई थी. दोनों ही रोमांटिक फिल्में हैं. लेकिन ये सिर्फ एक महज इत्तेफाक है.
'जब वी मेट' में करीना कपूर के साथ रोमांस करने के बाद शाहिद अब 'शानदार' में आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे. इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. अब उसी सफल सप्ताह में विकास बहल की 'शानदार' भी रिलीज होने जा रही है.
शाहिद कपूर के किरदार की काफी चर्चा हो रही है. शाहिद और आलिया की फ्रेश जोड़ी की भी लोग बहुत प्रशंसा कर रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है और वे बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.