scorecardresearch
 

Bhojpuri Item Song: संभावना सेठ ने इस भोजपुरी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

Sambhawna Seth Dance On Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) का एक आइटम नंबर इन दिनों जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं. गाने में हिंदी और भोजपुरी की लाइनें मिक्स हैं.

Advertisement
X
Sambhawna Seth Dance On Pahir Ke Pet Ke Niche Saari Bhojpuri Song
Sambhawna Seth Dance On Pahir Ke Pet Ke Niche Saari Bhojpuri Song

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) का एक आइटम नंबर इन दिनों जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस गाने में उनका डांस दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है. दरअसल, संभावना सेठ ने भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'पहिर के पेट के नीचे साड़ी, हमारी जान लोगे क्या...' (Pahir Ke Pet Ke Niche Saari) में डांस किया था. उनके इस डांस को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

यही कारण है कि उनका यह आइटम नंबर सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने में संभावना एक स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह गाना भोजपुरी फिल्म 'लागल रहअ् बताशा' का है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर हनी बी और मशहूर सिंगर कल्पना पटोवारी ने मिलकर गाया है. इसे आजाद सिंह ने लिखा है और ओम झा ने इसका म्यूजिक दिया है.

Advertisement

देखें वायरल हो रहा संभावना सेठ का यह वीडियो

यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि इसे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन खेसारी लाल यादव और हनी बी की आवाज में दोबारा रिकॉर्ड किया गया. खेसारी लाल यादव का नाम जुड़ते ही गाने की पॉपुलरिटी तेजी से बढ़ी और यूट्यूब पर इस गाने को 2 करोड़ से ज्याद व्यूज मिले.

देखिए खेसारी लाल यादव की आवाज में यह गाना...

Advertisement
Advertisement