scorecardresearch
 

अश्मित के लिए प्रचार कर रहे हैं सलमान: मनोज तिवारी का आरोप

सलमान खान पर साजिश रचने का संगीन आरोप लगा है और ये आरोप लगाया है भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और बिग बॉस सीजन-4 से बाहर हुए मनोज तिवारी ने.

Advertisement
X

सलमान खान पर साजिश रचने का संगीन आरोप लगा है और ये आरोप लगाया है भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और बिग बॉस सीजन-4 से बाहर हुए मनोज तिवारी ने.

मनोज तिवारी ने कहा है कि सलमान और उनके भाई अरबाज खान ने पक्षपात किया है. दोनों ने मिलकर अश्मित पटेल की पैरवी की है. अरबान खान ने तो ट्विटर पर भी अश्मित की पैरवी की है. मनोज तिवारी ने मैसेज सिस्टम पर भी उंगली उठाई है.

उन्होंने कहा है कि उन्हें 70 हजार वोट मिले. जबकि बाकियों को 5-5 हजार वोट मिले. फिर भी उन्हें निकाल दिया गया. मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि उनको मिले वोट किसी भी कीमत पर अश्मित पटेल से कम नहीं थे.

Advertisement
Advertisement