scorecardresearch
 

भाई पर उमड़ा प्यार, दो साल चैन से नहीं बैठ पाएंगे सलमान

सोहेल खान एक म्यूजिकल टूर ऑर्गनाइज करने वाले हैं, जिसका नाम 'दबंग' होगा. सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, एली अवराम जैसे कई सितारे इस टूर का हिस्सा होंगे.

Advertisement
X
सलमान खान और सोहेल खान
सलमान खान और सोहेल खान

सलमान खान की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सलमान के छोटे भाई सोहेल खान एक शानदार म्यूजिकल टूर ऑर्गनाइज कर रहे हैं. इस कॉन्सर्ट का नाम 'दबंग' होगा और ये कॉन्सर्ट मलेशिया, हॉग-कॉग, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा.

बिजनेस में बढ़े सलमान के कदम, अब मोबाइल लॉन्च करने की तैयारी

सोहेल खुद इस कॉन्सर्ट की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. सोहेल का कहना है कि लोग सलमान से बहुत प्यार करते हैं, इसलिए शो के दौरान फैंस को सलमान से मिलने का मौका भी दिया जाएगा.

बिपाशा के पास काम नहीं, मदद के लिए आगे आए सलमान खान

साल के अंत में यूके, यूएसए और कनाडा में और 2018 में साउथ अफ्रीका और मीडिल ईस्ट में जबरदस्त शोज होंगे. भारत के पुणे और कोलकाता में भी यह शो होने की बात चल रही है.

Advertisement

 

इस टूर के दौरान सलमान गाना भी गाएंगे. सलमान फिल्मों में गाते रहते हैं और उनके फैंस को उनका यह अंदाज बेहद पसंद है. इसलिए इसे म्यूजिकल टूर का नाम दिया गया है. यह टूर दो साल का होगा.

Advertisement
Advertisement