scorecardresearch
 

सलीम खान ने बंया किया दर्द, जब बरसों की मेहनत चंद सेकेंड में खत्म हुई

Salim Khan special Interview सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड के सुपह‍िट राइटर्स की जोड़ी में से एक रही है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में इस जोड़ी ने 'शोले' और 'जंजीर' से लेकर 'डॉन' और 'शान' जैसी तकरीबन 23 फिल्मों के लिए पटकथा लिखने का काम किया.

Advertisement
X
जावेद-सलीम खान PHOTO: इंस्टाग्राम
जावेद-सलीम खान PHOTO: इंस्टाग्राम

Salim Khan special Interview सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड के सुपह‍िट राइटर्स की जोड़ी में से एक रही है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में इस जोड़ी ने 'शोले' और 'जंजीर' से लेकर 'डॉन' और 'शान' जैसी तकरीबन 23 फिल्मों के लिए पटकथा लिखने का काम किया. लेकिन जब ये जोड़ी टूटी तो ह‍िंदी स‍िनेमा को भी एक बड़ा झटका लगा. इस बारे में सलीम खान कम ही बात करते हैं. लेकिन हाल ही में  नीलेश मिश्रा के चैट शो द स्लो इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब तकलीफ नहीं होती है. लेकिन जब जावेद ने कहा था अलग होना है तो बहुत हैरत हुई थी.

सलीम खान ने बताया, "जावेद ने मुझसे कहा था कि अलग होना चाहता हूं. मुझे पहली बार जब सुना तो बहुत तकलीफ हुई थी. लेकिन आज उस बात से बाहर आ चुका हूं. सलीम खान ने कहा, हमारे अलग होने की वजह कोई असफलता, पैसा होती तो बात समझ आती. लेकिन ऐसे ही किसी एक द‍िन ये सोच लेना कि चलो अलग होते हैं, तकलीफ देने वाला था."

Advertisement

सलीम खान ने बताया जब हमारी जोड़ी टूटी तो मुझे ये एहसास था. ज‍िस नाम को खड़ा करने में मैंने बहुत वक्त द‍िया है. वो सेकेंड में खत्म हो गया. हमारी जोड़ी का नाम था. फिल्म में जोड़ी के साथ होने से अच्छे पैसे मिलते थे. लेकिन सब अचानक एक द‍िन खत्म हो गया. सलीम खान ने बताया, "हमारी आख‍िरी फिल्में फ्लॉप रही थीं, लेकिन उसकी वजह से कभी व‍िवाद नहीं हुआ. हमारी जो आख‍िरी र‍िलीज फिल्में थीं, मिस्टर इंड‍िया, शक्त‍ि. उन्होंने तो कामयाबी का र‍िकॉर्ड बनाया. अब इन बातों को नहीं सोचता हूं."

View this post on Instagram

#TheKapilSharmaShow mein aaj Khan-daan! Tune into @sonytvofficial this Sat-Sun 9.30 pm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Alizeh with her nana and nani .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सलीम खान ने एक खास इंटरव्यू में अपने बेटे बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बारे में चर्चा की. सलीम खान ने बताया, "सलमान पहला स्टार होगा जो छोटे फ्लैट में रहता है. उसने कई बार कहा है कि पैंटाहाउस, व‍िला लेते हैं. लेकिन जंजीर के बाद से मैं इस अपार्टमेंट में आया. तभी से यहां रहने लगा हूं. सलमान को इतना प्यार है कि मेरी वजह से वो भी कहीं नहीं सेट होता है. सलीम खान ने सलमान के जेल जाने के दौर के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा, जब वो जेल में था तो पानी पीने पर भी बुरा लगता था. यहीं सोचते थे सब कि वो वहां पता नहीं कैसे होगा."

Advertisement

बता दें सलीम खान के इस खास इंटरव्यू को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीते द‍िनों कप‍िल शर्मा शो पर भी सलीम खान ने अपने तीनों बेटों संग श‍िरकत की थी. उस दौरान सलीम खान ने कई राज खोले थे.

Advertisement
Advertisement