30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री सकते में है. कई फैंस अब भी इस बात से सहज नहीं हो पा रहे हैं कि उनका फेवरेट स्टार इस दुनिया से जा चुका है. शायद यही कारण है कि ऋषि कपूर से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में ऋषि कपूर की एक फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है जिसमें बचपन के रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर को भी देखा जा सकता है.
इस तस्वीर में रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर को भी देखा जा सकता है. रणबीर के हाथ में एक ट्रॉफी भी देखी जा सकती है वही नीतू कपूर इस फ्रेम में काफी हैरानी वाले एक्सप्रेशन्स के साथ खड़ी हैं. इस थ्रोबैक फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर की अस्थियों को मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित किया था. इस दौरान रणबीर के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. रणबीर के साथ मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी नजर आए. बाणगंगा के घाट पर सभी लोग मास्क पहने नजर आए. रणधीर कपूर ने बताया था कि अथॉरिटी ने हरिद्वार जाने की परमिशन नहीं दी थी, इसलिए ऋषि की अस्थियां मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित की गईं थी.
दीपिका के साथ आने वाली थी ऋषि कपूर की फिल्म
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो पाए थे. देशभर में फैली कोरोना जैसी महामारी के चलते ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर भी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं. वे दिल्ली में थीं. सोशल डिस्टैंसिंग की वजह से फैंस को अपने चहेते एक्टर का आखिरी दीदार भी नहीं हो पाया था. ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म दीपिका पादुकोण के साथ थी. ये फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थे. इस फिल्म में रॉबर्ट डि नीरो और एन हैथवे जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी.