scorecardresearch
 

ब्रेकअप बाद कटरीना ने शेयर की रणबीर के साथ सेल्फी, देखें PHOTO

बॉलीवुड रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कटरीना कपूर की लंबे समय से अटकी फिल्म जग्गा जासूस आखिरीकार रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
रणबीेर कपूर, कटरीना कैफ और अनुराग बासु
रणबीेर कपूर, कटरीना कैफ और अनुराग बासु

बॉलीवुड रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कटरीना कपूर की लंबे समय से अटकी फिल्म जग्गा जासूस आखिरीकार रिलीज होने जा रही है. शुक्रवार को मुंबई इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया. इस मौके पर ये दोनों कलाकार एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते दिखे. कटरीना कैफ ने इस इवेंट के बाद अपने इंस्टा अकांउट पर एक फोटो शेयर की जिसमें रणबीर भी उनके साथ हैं.

कटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि जग्गा जगहेड और वो.

रिलेशनशिप टूटने के बाद पहली बार एक साथ आए रणबीर-कटरीना, जब एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?

Jagga Jughead Aur Voh @anuragsbasu #JaggaJasoos #RanbirKapoor

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

गाने की लॉन्चिंग के दौरान लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे रणबीर और कटरीना में कोई बॉन्डिंग नहीं देखने को मिली. दोनों स्टेज पर बैठने को लेकर इधर-उधर घूमते नजर आए. एक साथ बैठने को लेकर भी परेशान थे. पहले रणबीर अनुराग के बगल में बैठ रहे थे. फिर बाद में कटरीना के बगल में बैठे.

रणबीर को मिल रही है दोहरी चुनौती, क्या सकेंगे खुद को साबित

बता दें कि आपको बता दें कि फिल्म पहले नवंबर 2016 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में कुछ कारणों से शूटिंग तय समय पर पूरी नहीं हो सकी और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती गई. फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस दौरान रणबीर ने कहा- मैंने कोई मिस्टेक नहीं, सिर्फ लर्निंग. हम सब उल्लू के पठ्ठे हैं. इसलिए लर्निंग जरूरी है. फिल्म में रणबीर और कैटरीना के अलावा सौरभ शुक्ला, सयानी गुप्ता और करण वाही भी अहम किरदार में हैं.

Advertisement

रणबीर-कटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' का First Look आया सामने...

Advertisement
Advertisement