scorecardresearch
 

ईशा-आनंद की शादी: संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी का डांस, Video

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी. शादी के पहले संगीत सेरेमनी उदयपुर में हुई.

Advertisement
X
नीता-ईशा अंबनाी
नीता-ईशा अंबनाी

मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की संगीत सेरेमनी उदयपुर में रखी गई. इस दौरान पूरा परिवार एक मंच पर नजर आया. नीता  अंबानी ने एक खास परफॉर्मेंस दी. उन्होंने 'अलबेला सजन आयो रे' सॉन्ग पर डांस किया.

इसके अलावा नीता अंबानी ने फिल्म 'कल हो ना हो' के गाने 'माही वे...' पर भी डांस किया. इस गाने पर उनके साथ आकाश अंबानी और अनंत अंबानी ने भी डांस किया.

देखें वीडियो...

बता दें कि ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होने जा रही है. वह पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल संग शादी करेंगी. राजस्थान के उदयपुर में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी सेलिब्रेट की गई. रविवार को संगीत सेरेमनी के दौरान पूरा अंबानी परिवार एक साथ नजर आया. कोकिलाबेन अंबानी, मुकेश, अनिल, नीता, टीना, आकाश, अनंत सभी ने मंच पर एकसाथ डांस परफॉर्मेंस दी.

Advertisement

इस मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी भी डांस परफॉर्म करने से नहीं चूके. उन्होंने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया. ऐश्वर्या और अभ‍िषेक बच्चन भी अंबानी परिवार की खु‍श‍ियों में शामिल हुए. उन्होंने बेहतरीन डांस किया.

ऐसा रहा प्री वेडिंग सेरेमनी का शेड्यूल

8 तारीख के अधिकतर इवेंट शहर के उदयविला में रखे गए. यहां पर स्वदेश बाजार नाम का एक सेट लगाया गया था. जहां अंबानी और पीरामल परिवार ने भारतीय पारंपरिक चीजों के साथ देसी माहौल बनाया. इसी दिन ईशा की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारे शरीक हुए. मेन्यू में भारतीय और वेस्टर्न फूड के बेहिसाब विकल्प रखे गए थे.

उदयविला पर ही पिछोला झील के बैकग्राउंड में एक भव्य आरती हुई. इस आरती के बाद मेहमानों के लिए ड‍िनर का इंतजाम किया गया. ड‍िनर पार्टी के साथ बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

Advertisement
Advertisement