scorecardresearch
 

भोजपुरी बोलने पर टॉयलेट जैसी फीलिंग! नीतू बोलीं-शर्म करो सिद्धार्थ

एक्ट्रेस और निर्माता नीतू चंद्रा बिहार से हैं और वे अपनी भाषा भोजपुरी का अपमान किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं करतीं. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा को ऐसा करने पर जमकर लताड़ा.

Advertisement
X
 नीतू चंद्रा
नीतू चंद्रा

एक्ट्रेस और निर्माता नीतू चंद्रा बिहार से हैं और वे अपनी भाषा भोजपुरी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करतीं. हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा को ऐसा करने पर जमकर लताड़ा.

दरअसल, बात बिग बॉस11 से शुरू हुई थी. इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान सलमान ने टीम को एक टास्क करने दिया. मनोज ने सिद्धार्थ को भोजपुरी में डायलॉग बोलने को कहा था. सिद्धार्थ ने डायलॉग तो बोल दिया, लेकिन भोजपुरी भाषा की तौहीन कर दी. उन्होंने कहा, बोलते समय टॉयलेट की फील आई, लेकिन अच्छा लगा.

सिद्धार्थ की यह बात नीतू को नगवार गुजरी. उनके हिसाब से सिद्धार्थ को भाषा की मान-मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था. उन्होंने ट्वीट किया, कोई कैसे किसी नेशनल टीवी पर ऐसा कर सकता है. भोजपुरी एक सम्मानित भाषा है. देशभर में इसे बोलने वाले कई सारे लोग हैं.

Advertisement

कैंसर पेशंट्स की मदद के लिए नीतू कर रहीं हैं थिएटर

नीतू ने ल‍िखा, खुद मनोज बाजपेयी भी बिहार से हैं और भोजपुरी बोलते हैं. ये हमारे देश की प्राचीन भाषाओं में से एक हैं. यहां तक कबीर दास और प्रेमचंद जैसे प्रख्यात साहित्यकारों ने पहले अपनी रचनाएं भोजपुरी में लिखीं.

 

Advertisement
Advertisement