scorecardresearch
 

खेसारी के बाद मेंहदी लगा के रखना-2 में दिखेंगे चिंटू, साइकिल पर एक्शन

साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ के रखना का सिक्‍वल‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ का ट्रेलर मुंबई में रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्‍म 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में रिलीज होगी.

Advertisement
X
मेंहदी लगा के रखना
मेंहदी लगा के रखना

साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ के रखना का सिक्‍वल‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ का ट्रेलर मुंबई में रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्‍म 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में रिलीज होगी.

बदली हुई है कास्ट

जहां फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव,काजल राघवानी और अवधेश मिश्रा नजर आये थे, वहीं इस बार फिल्‍म‘मेंहदी लगा के रखना – 2’ में प्रदीप पांडे (चिंटू), रिचा दीक्षित, यश कुमार,मनोज टाइगर, रजनीश झांजी नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार फिल्‍म की कास्टिंग नये सिरे से की गई है, इस बार भी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना – 2’को अनंजय रघुराज प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्‍म में संगीतकार रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद हैं. बता दें कि रजनीश मिश्रा ने इसके पहले पार्ट से ही निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था, जिसे खूब सराहा गया था.

Advertisement

पहले पार्ट का सीक्वल है फिल्म

यह फिल्‍म साल 2017 की सबसे बड़ी ब्‍लॉक बस्‍टर भोजपुरी फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ का सिक्‍वल है, जो एक बार फिर से भोजपुरिया समाज के बीच की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करते नजर आयेगी. वहीं, फिल्‍म के प्रोड्यूसर  अनंजय रघुराज का दावा है कि यह फिल्‍म ‘मेंहदी लगा के रखना’ के पहले भाग की परंपरा को आगे बढ़ायेगी.फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसकी वजह पहले पार्ट का सुपरहिट होना है.

फिल्म में होगा पूनम दूबे का आइटम सॉन्ग

ट्रेलर से लगता है कि इसमें रोमांस और एक्‍शन का भरपूर डोज दर्शाकों को मिलने वाला है। वहीं, यश कुमार का एपीयरेंस फिल्‍म को और भी इंटरटेनिंग बनाने वाला है. फिल्‍म में पूनम दूबे लटके – झटके के साथ आईटम नंबर में करती नजर आ रही है, जो पिछली फिल्‍म में नहीं था.

Advertisement
Advertisement