scorecardresearch
 

प्रियंका के करीब हैं बहन मीरा चोपड़ा, लेकिन परिणीति से हैं दूर!

प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा के बाद अब मीरा चोपड़ा बॉलीवुड में दस्‍तक दे रही हैं. मीरा चोपड़ा भी प्रियंका की बहन हैं. मीरा ने कहा कि वह प्रियंका के बहुत करीब है, लेकिन परिणीति से उनका जुड़ाव कम है.

Advertisement
X
प्रियंका, मीरा और परि‍णीति चोपड़ा
प्रियंका, मीरा और परि‍णीति चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा के बाद अब मीरा चोपड़ा बॉलीवुड में दस्‍तक दे रही हैं. मीरा चोपड़ा भी प्रियंका की बहन हैं. मीरा ने कहा कि वह प्रियंका के बहुत करीब हैं, लेकिन परिणीति से उनका जुड़ाव कम है.

मीरा चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड में आगे बढ़ने के लिए प्रियंका उनकी मदद करेंगी, लेकिन खबरें हैं कि प्रियंका और परिणीति दोनों ही मीरा को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती. मीरा इससे पहले कई साउथ इंडियन फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. परिणीति ने तो यह तक कह डाला था कि वह कोई खास नहीं बल्कि दूर की रिश्‍तेदार हैं. परिणीति की इस बात पर मीरा ने कहा था, 'यह परिणीति की बेवकूफी भरी बातें हैं. मैं उससे भावनात्‍मक रूप से भी नहीं जुड़ी हुई हूं. मुझे तो हम दोनों के साथ बिताया हुआ वक्‍त भी याद नहीं है.'

परिणीति ने कहा, 'हम 20 साल पहले एकसाथ पले-बढ़े हैं, हम सब साथ रहते थे. सभी भाई भी एकदूसरे के बहुत करीब हैं, लेकिन अब सब अलग-अलग शहरों में हैं. परिणीति हमसे छोटी है, लेकिन मैं और प्रियंका हमउम्र हैं. हम दोनों भी एक-दूसरे के करीब हैं.'

Advertisement

अगर ऐसी कोई प्रतिक्रिया प्रियंका की तरफ से आई होती तो यह बात मीरा को ज्‍यादा परेशान करती. मीरा ने बताया कि प्रियंका उनसे नाराज भी हुई थी कि उन्‍होंने 'गैंग्‍स ऑफ घोस्‍ट' के बारे में उन्‍हें कुछ नहीं बताया.

Advertisement
Advertisement