scorecardresearch
 

मिस इंडिया: जब मानुषी-जैकलीन ने लगाए 'देसी गर्ल' पर ठुमके, Video

मिस इंडिया 2018 के स्टेज पर जैकलीन फर्नांडिस और मानुषी छिल्लर ने प्रियंका चोपड़ा के हिट सॉन्ग 'देसी गर्ल' पर ठुमके लगाए.

Advertisement
X
मानुषी छिल्लर और जैकलीन
मानुषी छिल्लर और जैकलीन

साल 2018 की 'फेमिना मिस इंडिया' तमिलनाडु की अनुकृति वास को चुना गया है. 29 कंटेस्‍टेंट को हराकर अनुकृति ने ये टाइटल जीता है. करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, मानुषी छिल्लर ने अपने शानदार डांस मूव्स से इवेंट में चार चांद लगाए. जैकलीन और मानुषी छिल्लर ने प्रियंका चोपड़ा के हिट सॉन्ग 'देसी गर्ल' पर ठुमके लगाए.

मानुषी और जैकलीन का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों की परफॉर्मेंस काफी एनर्जेटिक थी. फैंस दोनों के देसी मूव्स की तारीफ कर रहे हैं. इवेंट के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के.एल राहुल शामिल थे. मानुषी ने ही अनुकृति को ताज पहनाया.

Miss World 2017 Manushi Chhillar Grooving with Jacqueline Fernandez at Femina Miss India 2018 #MissIndia #MissIndia2018 #MissWorld2017 #MissWorld #ManushiChhillar #jacquelinefernandez #desigirl #MissIndiaFinale

Advertisement

A post shared by Pageant and Glamour (@pageantandglamour) on

इस सवाल का जवाब देकर मिस इंडिया बन गईं तमिलनाडु की अनुकृति

इस सवाल ने बनाया अनुकृति को मिस इंडिया

बात करते हैं उस आखिरी सवाल की जिसने अनुकृति को मिस इंडिया बनाया. अनुकृति से फाइनल राउंड में पूछा गया था, "कौन बेहतर टीचर है? सफलता या असफलता?" अनुकृति ने जवाब में कहा- "मैं असफलता को बेहतर टीचर मानती हूं. क्‍योंकि जब आपको जिंदगी में लगातार सफलता मिलती है तो आप उसे पर्याप्‍त मान लेते हैं और आपकी तरक्‍की वहीं रुक जाती है. लेकिन जब आप असफल होते हो तो आपको प्रेरणा मिलती है कि आप सफलता मिलने तक लगातार मेहनत करते रहें.

अनुकृति ने कहा, "मेरी मां के अलावा कोई नहीं था, जो मेरे समर्थन में खड़ा हो, आलोचना और असफलता, जिसने मुझे इस समाज आत्‍मविश्‍वासी और स्‍वतंत्र बनाया."

Here it is. @manushi_chhillar crowning her successor @anukreethy_vas as Femina Miss India 2018.

A post shared by PageantBuzz (@thepageantbuzz) on

फेमिना मिस इंडिया 2018: तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा ताज

मुंबई में हुए इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रही हैं तो सेंकड रनर- अप रहीं आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव. वहीं टाप 5 में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट में दिल्ली की रहने वाली गायत्री भारद्वाज और झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल शामिल थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement