माहिरा शर्मा बिग बॉस सीजन 13 की उन कंटेस्टेंट्स में से थीं जो शो में न सिर्फ काफी आगे तक गईं बल्कि उन्होंने दर्शकों का काफी एंटरटेन भी किया. बिग बॉस सीजन 13 के बाद माहिरा एक म्यूजिक वीडियो में भी पारस छाबड़ा के साथ नजर आईं. माहिरा और पारस की जोड़ी बिग बॉस में काफी पॉपुलर हुई थी. दोनों की बीच पूरे सीजन के दौरान अच्छी देस्ती देखने को मिली.
माहिरा शर्मा बिग बॉस सीजन 13 के खत्म होने के बाद से स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं. माहिरा ने टिक टॉक भी जॉइन कर लिया है जिस पर वह अक्सर वीडियो बनाकर अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में माहिरा ने टिक टॉक पर एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी क्यूट लग रही हैं. वीडियो में वह एक छोटे बच्चे की एक्टिंग कर रही हैं जिससे कोई गणित का सवाल पूछ रहा है.
एकता कपूर के शो नागिन और कुंडली भाग्य में नजर आ चुकीं माहिरा शर्मा मिरर वर्क के साथ बांधानी दुपट्टा पहने हुए नजर आ रही हैं. उनके लुक को ध्यान से देखने पर करीना कपूर का जब वी मेट वाला लुक याद आता है. कमेंट बॉक्स में फैन्स भी इस लुक को मिलता जुलता बता रहे हैं. वह कुछ हद तक वैसी ही लग रही हैं. बता दें कि करीना कपूर खान ने फिल्म जब वी मेट के गाने ये इश्क हाये में मनाली का फोक आउटफिट पहना था. उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया था और ये गाना भी उन दिनों बड़ा हिट हुआ था.@mahira.sharma ♬ original sound - im_ju_nu
सुनील ग्रोवर ने शेयर किया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो, देखा आपने?
फिलहाल पार्ट 2 की फेक कास्टिंग पर भड़के अक्षय, फैंस को किया सावधान
लॉकडाउन में सब बंदमालूम हो कि लॉकडाउन में टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक सभी की शूटिंग बंद है और लोगों के पास मनोरंजन के गिने चुने विकल्प बचे हैं. इनमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल, OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में या वेब सीरीज देखना शामिल है. ऐसे में बिग बॉस सीजन 13 के निकले अधिकतर कंटेस्टेंट जो अचानक से चर्चा में आने के बाद अपने करियर को गति देने की तरफ बढ़ रहे थे उनके करियर की गाड़ी थम सी गई है.