निर्देशक विशाल भारद्वाज चाहते हैं लोग उनकी आनेवाली फिल्म 'मटरू की बिजली का मनडोला' की गुलाबो पर ज्यादा ध्यान न दें.
मंगलवार को एक रेडियो स्टेशन पर फिल्म का संगीत लांच करते हुए विशाल ने कहा कि गुलाबो के आइटम नम्बर होने की बात ज्यादा ही खिंच रही है. ऐसा कुछ भी नहीं है. वह सिर्फ एक किरदार है. मैं नहीं चाहता कि लोग उसकी वजह से फिल्म देखने जाएं. उससे ज्यादा गुलाबी बातें आपको फिल्म में देखने को मिलेंगी.
गुलाबो फिल्म में गुलाबी रंग की एक गाय है जो सिर्फ पंकज कपूर को दिखाई देती है. फिल्म में इमरान खान, अनुष्का और शबाना आजमी मुख्य भूमिकाओं में हैं.