अपनी पर्सनल लाइफ में दखल देने के लिए मीडिया को हजारों बार कोसने के बाद अनुष्का शर्मा को अब एक ऐसी हकीकत का सामना करना पड़ रहा है, जिसका उनकी फिल्मों या रोल से कोई लेना-देना नहीं है.
बैंड बाजा बारात के बाद उनकी जिंदगी में प्यार की घंटी बजाने वाले रणबीर सिंह को लेकर अनुष्का इस कदर परेशान हो गई हैं कि आजकल वे रणबीर का नाम सुनने तक से चिढ़ जाती हैं. अब यह ओपन सीक्रेट होकर रह गया है कि प्यार के पंछी बिछड़ चुके हैं और दोनों के बीच बढ़ती दरार के बीच अलगाव का सच सामने आ गया है.
रणबीर सिंह, जिन्होंने हर बार, हर मौके पर अनुष्का को अपनी जिंदगी का हसीन सच साबित करने में कोई देर नहीं लगाई और अनुष्का ने रणबीर सिंह के नाम पर मीडिया को अपनी जिंदगी से दूर रहने की नसीहत देने में कोई कमी नहीं रखी, लेकिन इश्क-मुश्क का यह खेल कभी छिपा नहीं.
अब इस लव स्टोरी में वैसे तो रोज एक नया सीन जुड़ जाता है. लेकिन अनुष्का ने रणबीर के साथ रिश्तों को लेकर पहली बार खुलकर कुछ कहा तो सिर्फ यह कि अब वे दोस्त नहीं रहे.
रणबीर सिंह तो अब भी नहीं बदले हैं. उनके चेहरे पर अनुष्का के लिए अब भी वही मुस्कान और आंखों में वही एहसास है, जिसे वे एक लाइन में कहते हैं कि छोटी-मोटी बातें तो होती रहती हैं, लेकिन ज्यादा टेंशन की कोई बात नहीं है.
अनुष्का जब तक रणबीर सिंह के इस मीडिया प्रेम का कोई न कोई इलाज नहीं ढूंढ़ लेतीं, जब तक श्रीमान रणबीर सिंह की मेहरबानी से इस लव स्टोरी में रोज नए-नए सीन जुड़ते ही रहेंगे. तब तक इस मुहब्बत का कोई इलाज नहीं.