scorecardresearch
 

यशराज की नई रानी बनी अनुष्‍का शर्मा!

अभी कुछ दिन पहले किसी ने अनुष्का शर्मा को जब यशराज की नई रानी कहा था तो यह बंगलूरी कन्या बुरी तरह से खीझ उठी थी. उन्हें लगा कि रानी मुखर्जी की तरह उन्हें आदित्य चोपड़ा की रानी कहा जा रहा है, जबकि मामला यशराज की फिल्मों का था.

Advertisement
X

अभी कुछ दिन पहले किसी ने अनुष्का शर्मा को जब यशराज की नई रानी कहा था तो यह बंगलूरी कन्या बुरी तरह से खीझ उठी थी. उन्हें लगा कि रानी मुखर्जी की तरह उन्हें आदित्य चोपड़ा की रानी कहा जा रहा है, जबकि मामला यशराज की फिल्मों का था.

फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख खान की जोड़ीदार बनकर बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनुष्का को यशराज की लगातार चौथी फिल्म मिलने को कम नहीं आंका जा सकता.

यश चोपड़ा के निर्देशन में शुरू होने जा रही शाहरुख-कैटरीना की फिल्म में अनुष्का की कास्टिंग इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि इस रोल के लिए उनका चयन दस हीरोइनों के बीच हुआ. उनके नाम पर मुहर आदित्य ने लगाई.

इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए अनुष्का ने अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग डेट्स को ऊपर-नीचे किया है. अब तो इस बात का इंतजार है कि धूम-3 में भी अनुष्का के होने की खबर पर कब तक मुहर लगेगी?

Advertisement

हालांकि यशराज की ओर से अभी तक आमिर के साथ एक नए चेहरे को कास्ट करने की बात कही जा रही है लेकिन सूत्र दावा कर रहे हैं कि अनुष्का के साथ उनकी जोड़ी बनने की संभावना ज्‍यादा है.

ऐसा होते ही यशराज फिल्म्स में उनकी फिल्मों की गिनती आधा दर्जन हो जाएगी. क्या इतने पर भी उन्हें यशराज की रानी न कहा जाए?

Advertisement
Advertisement