scorecardresearch
 

कपिल शर्मा ने इस तरह सुनील ग्रोवर को दी B'day की बधाई

कपिल शर्मा ने ट्विटर पर सुनील ग्रोवर को दी जन्मदिन की बधाई. जाने किस अंदाज में कपिल ने अपने पुराने टीम मेंबर सुनील ग्रोवर को किया विश.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

कपिल शर्मा ने अपने पुराने टीम मेंबर सुनील ग्रोवर को जन्मदिन(3 अगस्त) की बधाई दी है. कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को ट्विटर पर मैसेज पोस्ट करके बर्थडे विश किया है.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस मैसेज में कपिल शर्मा ने लिखा है, सुनील ग्रोवर पाजी जन्मदिन की आपको बहुत बधाई हो... भगवान आपको इस दूनिया की सारी खुशि‍यां दे. बहुत बहुत प्यार..

कपिल शर्मा ने हाल ही में फेसबुक पनर शेयर किए गए अपने एक चैट वीडि‍यो में सुनील ग्रोवर को अपना भाई कहा था और यह भी कहा था कि वह अपनी पुरानी टीम को बेहद मिस करते हैं. कपिल ने इस चैट वीडियो में यह भी कहा था कि वह शो पर सुनील की वापसी का हमेशा खुले दिल से स्वागत करते हैं. वह जब चाहे शो पर वापसी कर सकते हैं.

Advertisement

ना सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि द कपिल शर्मा शो की गैंग की अहम मेंबर सुमोना चक्रवर्ती ने भी सुनील ग्रोवर संग तस्वीर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

अपनी पुरानी टीम से बधाई संदेश पाकर सुनील ग्रोवर भी अपने इस कॉमेडी गैंग को मिस तो जरूर कर रहे होंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement