टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की आज शादी है. एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के अलावा काम्या और शलभ दांग के वेडिंग फोटो और वीडियो भी सामने आ गए हैं. दुल्हन के जोड़े में काम्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
मेहंदी में काम्या ने किया जमकर डांस
बीती रात काम्या पंजाबी की मेहंदी और संगीत का फंक्शन हुआ. मेहंदी फंक्शन में काम्या के परिवाले, फ्रेंड्स और टीवी इंडस्ट्री के चुनिंदा सितारों ने शिरकत की. काम्या के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस के मेहंदी फंक्शन का वीडियो सामने आया है. इसमें काम्या, उनके परिवारवाले और दोस्त जमकर डांस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
#shubhmangalkasha @shalabhdang @theglamweddingofficial #mehendikirasm
हल्दी के बाद मेहंदी सेरेमनी से काम्या पंजाबी की आईं तस्वीरें, दिखा ये अंदाज
डांस फ्लोर पर काम्या ने धमाकेदार की. काम्या की खास दोस्त कविता कौशिक ने काफी धमाल मचाया. वे पूरे जोश के साथ डांस करती दिखीं. वीडियो में ट्रैडिशनल अवतार में नजर आ रहीं कविता कौशिक डांस फ्लोर पर धमाल मचा रही हैं. वे डांस करते हुए कह रही है, ''मेरे यार की शादी है मुझे सब करना है.''
#shubhmangalkasha @iamshalabhdang #haldi ❤️ pic.twitter.com/qSkHIn5Hk8
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) February 9, 2020
काम्या पंजाबी की हल्दी सेरेमनी की फोटोज आउट, चेहरे पर जाहिर हो रही खुशी❤️❤️❤️ #shubhmangalkasha #sagai @iamshalabhdang pic.twitter.com/0b1i0ccqBD
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) February 9, 2020
वीडियो में काम्या और शलभ भी डांस कर रहे हैं. काम्या मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं. काम्या की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है. मेहंदी सेरेमनी में काम्या पंजाबी ने ब्लू स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना, वहीं शलभ ने डार्क प्रिंटेड शेरवानी पहनी. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लगे. शादी से पहले काम्या ने शलभ संग सगाई की थी. एंगेजमेंट का फंक्शन गुरुद्वारे में हुआ था.