बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा अब दर्शकों को थोड़ा परेशान कर रहा है. दर्शक, सिद्धार्थ और असीम को दोबारा साथ देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी दोनों कंटेस्टेंट को खूब डांट लगाई थी.
सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट के लिए बिग बॉस के दरवाजे खोलने के लिए कह दिया था. सलमान ने कहा था, 'आप (सिद्धार्थ-असीम) दोनों अक्सर घर में कहते हो कि मैं तुम्हे बाहर देख लूंगा. अब मैं घर के दरवाजे खोल देता हूं और देखता हूं कि आप क्या करते हो.' अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी की इस पर प्रतिक्रिया आई है. काम्या ने लिखा, 'क्या पलटू है ये असीम हर बात पर पलट गया. सलमान खान के सामने.'
काम्या पंजाबी ने यहीं सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन नहीं किया है. काम्या ने अपने अगले ट्वीट में कॉलर ऑफ द वीक का भी जिक्र किया था. कॉलर ऑफ द वीक ने शहनाज से कहा था कि वह सिद्धार्थ से उनका स्टैंड लेने की इच्छा जाहिर करती हैं, लेकिन उन्होंने सिद्धार्थ का कभी स्टैंड नहीं लिया है.Kya paltu hai yeh #Asim harr baat par palat gaya @BeingSalmanKhan ke saamne #bb13 @ColorsTV #ManOfWordSid @sidharth_shukla
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) January 25, 2020
Caller of the week ne dil ki baat bole di #BB13 @ColorsTV #ManOfWordSid @sidharth_shukla
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) January 25, 2020
और पढ़ें: Grammy 2020: ग्रैंड म्यूजिकल इवेंट में प्रियंका का स्टनिंग लुक
और पढ़ें: Bigg Boss 13: शो में स्ट्रीट डांसर 3डी की टीम का धमाल, वरुण-श्रद्धा ने सलमान संग किया डांस
काम्या के अलावा घर के अंदर भी माहौल बिल्कुल अलग हो गया है. शहनाज गिल अब सिद्धार्थ शुक्ला की टीम से बिल्कुल अलग हो गई हैं. शहनाज के साथ अब घर में असीम रियाज, रश्मि देसाई, आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह हैं. शहनाज कई बार सिद्धार्थ से बात करने का प्रयास करती रहीं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने उनसे बात करने से साफ मना कर दिया.