सुपरस्टार कमल हासन के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह 90 साल के शख्स के किरदार में नजर आएंगे. कमल हासन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 60 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर उन्हें तमिल एक्टर प्रभु ने सम्मानित किया है. फिल्म इंडियन 2 के स्टार कमल हासन को अवॉर्ड के साथ एक एप्रिसिएशन लेटर भी दिया गया है.
अभी कमल हासन फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग कर रहे हैं. ये साउथ की सुपरहिट फिल्म इंडियन का दूसरा पार्ट है. पहले पार्ट का निर्देशन डायरेक्टर शंकर ने किया था और वो ही दूसरा पार्ट भी बना रहे हैं. इंडियन 2 के डायरेक्टर ने पिंकविला को बताया था, मैंने अपने जीवन में जो भी भ्रष्टाचार और बुरे काम देखे हैं, उसे ही मैंने फिल्म इंडियन 2 में जगह दी है. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इसे खूब पसंद करेंगे.
அன்னை இல்லத்தில் அறுசுவை விருந்து. வழக்கம் போல் நிறைய அன்பும் பரிமாறப்பட்டது. தம்பி பிரபு வாசித்து அளித்த பாராட்டு மடலின் வாசகங்கள் என்னை கண் கலங்க வைத்தது. மனது புன்னகைத்தது. pic.twitter.com/cKo8B6HXah
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 18, 2019
कमल हासन ने कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने फिल्म विश्वरूपम, एक दूजे के लिए, हे राम और चाची 420 के बाद इंडियन 2 में सेनापति के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म इंडियन 2 में कई बड़े एक्टर काम कर रहे हैं जिसमें काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, विद्युत जामवाल, दिल्ली गणेषस शामिल हैं. कमल हासन की फैंस 'इंडियन 2' का बड़े पर्दे पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.