जॉन अब्राहम की मूवी 'रोमियो अकबर वॉल्टर (RAW)' को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल नहीं हुई है. क्रिटिक्स और दर्शकों से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. लेकिन रॉ के कलेक्शन में रोजाना बढ़ोतरी जरूर हो रही है. ओपनिंग वीकेंड में रॉ ने भारतीय बाजार में 22.70 करोड़ की कमाई कर ली है.
शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ के साथ खाता खोला था. वहीं शनिवार को रॉ ने 7.70 करोड़ और रविवार को 9 करोड़ का कारोबार किया. कुल मिलाकर धीमी शुरुआत के साथ शुरू हुई रॉ ने वीकेंड के आखिरी दिन तक अच्छी रफ्तार पकड़ी. इसका सबसे बड़ा कारण रॉ के साथ कोई बड़ी मूवी का रिलीज ना होना है. सिंगल रिलीज की वजह से जॉन की फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं.
#RomeoAkbarWalter Fri 6 cr, Sat 7.70 cr, Sun 9 cr. Total: ₹ 22.70 cr. India biz. #RAW
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
बता दें कि रॉ एक भारतीय जासूस की कहानी है, जिसमें जॉन अब्राहम, मौनी रॉय, सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. फिल्म की कमजोर कहानी और सुस्त रफ्तार ने मूवी लवर्स को निराश किया है. स्पाई थ्रिलर राजी की सफलता के बाद लोगों को रॉ से काफी उम्मीदें थीं. देखना होगा कि वीक डेज में रॉ की कमाई क्या गति पकड़ती है.
View this post on Instagram
परमाणु और सत्यमेव जयते की सफलता के बाद उम्मीद थी कि जॉन अब्राहम रोमियो अकबर वॉल्टर से बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस की हैट्रिक लगाएंगे. लेकिन ऐसा मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा. फिलहाल फिल्म का बजट वसूलना एक बड़ी चुनौती है. बताते चलें कि रॉ को 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. दूसरी तरफ, रॉ को मिले खराब रिव्यू से थियेटर्स में पहले से चल रही अक्षय कुमार की केसरी को फायदा मिल रहा है. केसरी ने अब तक 143.02 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.