रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की लेकिन अब खबर है कि फिल्म का बिजनेस धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है. क्रिटिक्स ने फिल्म की कोई खास तारीफें नहीं की हैं इसलिए अब जॉन की फिल्म का पूरा बिजनेस इसके कंटेंट और माउथ पब्लिसिटी पर डिपेंड करेगा.
कितनी हुई कमाई?
आईबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सुबह के शोज में ज्यादा टिकटें नहीं बिकीं और कुल मिलाकर बिजनेस एवरेज ही रहा. हालांकि दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में उछाल आया और अनुमान के मुताबिक फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि आधिकारिक आंकड़ों का आना अभी बाकी है.
कितनी स्क्रीन्स मिलीं?
फिल्म को कुल मिलाकर 2000 भारतीय स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. रॉ जैसी फिल्म के लिए यह एक अच्छा नंबर है और यदि फिल्म की माउथ पब्लिसिटी अच्छी रही तो यह फिल्म अच्छा बिजनेस निकाल पाने में कामयाब रहेगी. फिल्म 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान एक इंडियन स्पाई (जासूस) की कहानी है जिसे सीक्रेट मिशन पर पाकिस्तान भेजा जाता है.
क्या बोले क्रिटिक्स?
जॉन अब्राहम की यह फिल्म समीक्षकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई है. ज्यादातर समीक्षकों को यह फिल्म काफी धीमी लगी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने वन वर्ड रिव्यू में इस फिल्म को डल बताया है. तरण ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके फिल्म के बारे में लिखा और इस फिल्म को महज डेढ़ स्टार दिए.