द कपिल शर्मा शो पर इस वीकेंड जॉन अब्राहम और मौनी रॉय शिरकत करेंगे. सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल पर इसका एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें कपिल और जॉन अब्रामह मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान जॉन ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि वे कपिल शर्मा बनना चाहते हैं क्योंकि इसके कई फायदे हैं. बता दें कि जॉन अब्राहम और मौनी रॉय रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचेंगे.
प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा, जॉन से एक सवाल पूछते हैं, अगर आपके पास कोई ऐसी शक्ति आ जाए जिससे आप किसी का भी रूप धारण कर सकते हैं तो आप किसका रूप धारण करना पसंद करेंगे. इसके जवाब में जॉन ने कहा, मैं कपिल शर्मा बन जाऊंगा क्योंकि मैं शादी के बाद भी किसी के साथ फ्लर्ट कर सकूंगा.
Iss weekend, comedy king Kapil Sharma ke paas hai Superstar John ke liye ek mazedaar sawaal! Baniye is masti ka hissa, iss Shanivaar raat 9:30 baje sirf #TheKapilSharmaShow par! @KapilSharmaK9 @kikusharda @Krushna_KAS @bharti_lalli @apshaha @TheJohnAbraham @Roymouni pic.twitter.com/78jG23fPKc
— Sony TV (@SonyTV) April 5, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर रिलीज हो चुकी है. इसमें वे एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर मौनी रॉय ने काम किया है. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में जॉ़न ने एक बैंकर का रोल प्ले किया है जो स्टेज पर परफार्म भी करता है. रॉ की नजर उस पर पड़ती है और वे उसे एजेंट बनने की ट्रेनिंग देते हैं.
गौरतलब है कि जॉन फिल्मों के अलावा बाइक राइडिंग का शौक रखते हैं. उनके पास कई महंगे स्पोर्टी बाइक है. उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी वे बाइकर्स और उनकी जिंदगी को लेकर फिल्म बनाएंगे. इसमें जॉन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू होगी. फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. इसे वे प्रोड्यूस भी करेंगे. फिल्म का निर्देशन रेनसिल डीसिल्वा करेंगे.