scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के चलते बीवी-बच्चों से दूर रह रहे जय भानुशाली

जय ने बताया कि शूट के चलते फिलहाल मैं मेरे दूसरे घर में रह रहा हूं, जहां कोई नहीं रहता. 20 दिनों का शेड्यूल है मेरा खतरों के शूट का और मैं मेरी फैमिली के साथ कोई रिस्क नहीं ले सकता.

Advertisement
X
पत्नी-बेटी संग जय
पत्नी-बेटी संग जय

जय भानुशाली खतरों के खिलाड़ी (मेड इन इंडिया) का हिस्सा हैं और इन दिनों मुंबई में ही चल रही है शो की शूटिंग और कोरोना काल में शूट पर जाना किसी खतरे से खाली नहीं है. इसलिए अपने बच्चों और परिवारवालों की सेफ्टी के लिए जय उनसे दूर रह रहें हैं.

परिवार से दूर रह रहे जय

आजतक से ख़ास बातचीत में जय ने बताया, “शूट के चलते फिलहाल मैं मेरे दूसरे घर में रह रहा हूं, जहां कोई नहीं रहता. 20 दिनों का शेड्यूल है मेरा खतरों के शूट का और मैं मेरी फैमिली के साथ कोई रिस्क नहीं ले सकता क्योंकि कुछ भी कर लो हम अगर शूट के बाद घर जायेंगे तो बच्चों से दूर नहीं रह सकते, कोई भी छोटी गलती उनको रिस्क में डालने जैसा होगा जो मैं नहीं चाहता.”

Advertisement

बच्चों को मिस कर रहे जय

आगे जय ने बताया, “हालांकि सिर्फ 20 दिन तक ही मुझे मेरे बच्चों से दूर रहना है लेकिन मुझे उनकी बहुत याद आ रही है क्योंकि लॉकडाउन के 4 महीने मैं उनके साथ ही रहा हूं. तो मुझे अब उनसे दूर रहना बहुत ही मुश्किल लग रहा है और मैं मेरे तीनों बच्चों को बहुत ही मिस कर रहा हूं, और अकेले रहने में मुझे बहुत ही खालीपन महसूस हो रहा है.”

दिव्या दत्ता का खुलासा, 'फाइनल होकर भी आख‍िरी वक्त फिल्मों से निकाला गया'

तुलसी कुमार पर दर्शन रावल का गाना चुराने का आरोप, टी-सीरीज भी ट्रोल

खतरों की शूटिंग को लेकर जय ने बताया, “वैसे शूटिंग पर बेस्ट टीम है जो सभी प्रीकॉशन्स का पूरा ख्याल रख रही है और सारे रूल्स बराबर फॉलो हो रहे हैं. जैसे कि ये डेली सोप नहीं है इसलिए इसमें ज्यादा ध्यान रखना पड़ रहा है और सच कहूं तो इट्स ऑल अबाउट ट्रस्ट, हमें एक दूसरे पर ट्रस्ट होना चाहिए तभी हम इस तरह का रियलिटी शो इस महामारी में अच्छे से शूट कर पाएंगे.”

इस रियलिटी शो में जय के साथ नज़र आएंगी दो-दो नागिनें यानी निया शर्मा और जैस्मिन भसीन और साथ ही होंगे करण वाही,ऋत्विक धन्जानी, अली गोनी और हर्ष लिम्बाचिया, वैसे इस बार खतरों में लगेगा बॉलीवुड का तड़का और ये रियलिटी शो 1 अगस्त से टेलीकास्ट होगा.

Advertisement
Advertisement