scorecardresearch
 

ऐसा हुआ तो कोरियोग्राफी छोड़ देंगे रेमो डिसूजा...

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने कहा है कि अगर उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गए गाने को री-शूट करना पड़ा तो वो कोरियोग्राफी छोड़ देंगे.

Advertisement
X
रेमो डिसूजा
रेमो डिसूजा

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने कहा है कि अगर उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गए गाने को री-शूट करना पड़ा तो वो कोरियोग्राफी छोड़ देंगे.

दरअसल पिछले दिनों खबर हर तरफ चल रही थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का जो मराठी गीत 'पिंगा' शूट किया गया था, उससे संजय संतुष्ट नहीं हैं और उस गाने को री शूट किया जाएगा.

इसी बाबत रेमो डिसूजा ने अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' को बताया, 'मेरी संजय जी से रात में फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा की ऐसी खबरें कहां से आ रही हैं तो मैंने कहा कि मैं भी अचंभित हूं और मैंने पूछा क्या सच में ऐसा हो रहा है तो संजय ने कहा की 'तुम पागल हो क्या' ऐसा कुछ भी नहीं है, बस अफवाह है.'

रेमो ने आगे कहा, 'जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी तो दीपिका और प्रियंका के साथ साथ सभी को ये गाना पसंद आया था और सच कहूं तो अगर कभी मेरा गाना री शूट होगा तो उस दिन मैं कोरियोग्राफी छोड़ दूंगा.'

Advertisement

वैसे रेमो ने ही सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सेल्फी वाला गाना भी शूट किया है और इन दिनों अपनी डायरेक्ट की हुई फिल्म 'ABCD2 ' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

 

Advertisement
Advertisement