scorecardresearch
 

Happy Birthday सुरों के साधक कैलाश खेर

आज मशहूर सूफी और बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर का जन्मदिन है. कैलाश का जन्म दिल्ली में हुआ है.

Advertisement
X
कैलाश खेर
कैलाश खेर

आज मशहूर सूफी और बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर का जन्मदिन है. कैलाश का जन्म दिल्ली में हुआ है.

बचपन में कड़ी मशक्कत के बाद धीरे धीरे अपने संगीत के ज्ञान को बढ़ाते हुए कैलाश ने अपना सुर साधा और दिल्ली में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद मुंबई आकर अपना मायानगरी में परचम लहराया. आइए इस मशहूर सिंगर की कुछ बेहतरीन गानो को सुनते हैं.

1: अल्लाह के बन्दे (फिल्म: वैसा भी होता है -पार्ट 2 )

2: तेरी दीवानी (एल्बम-कैलासा)

3: सैयां (एल्बम-सैयां)

4: बम लहरी (एल्बम-कैलासा)

5: मेरे निशां (फिल्म-ओह माय गॉड)

Advertisement
Advertisement