सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, शायद इस तरह की विदाई किसी अन्य सितारे को न तो मिली होगी, और न ही आने वाले समय में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा.
कुछ दिन पहले धूम-3 की टीम ने फिल्म का 'धूम मचा ले' गीत उन्हें समर्पित करने का फैसला लिया था तो अब गायक कैलाश खेर ने सचिन के सम्मान में एक गाना लिखा है. उन्होंने इसका नाम 'सचिन ऐंथम' रखा है.
यह देश है अचंभों का, यहां अचरज पैदा होते हैं,
जिनके करतब कारनामों से मस्तक ऊंचे होते हैं
एक है समन्दर एक चांद एक सूरज
एक है हिमालय एक है गगन
एक है भारत एक भारत का सचिन…. है सचिन
कैलाश ने बताया, 'बहुत दिन से यह गाना मेरे दिमाग में था, लेकिन मुझे समय नहीं मिल पा रहा था इसको लिखने और गाने का.' कैलाश खेर ने इसे लिखा है और उनके बैंड कैलासा के सदस्य नरेश और परेश का संगीतबद्ध किया है. जल्द ही इस गीत का वीडियो भी यूट्यूब पर उपलब्ध होगा.