राष्ट्रमंडल खेल की तैयारियों में गड़बड़ी के बीच खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उन्हें इस अवसर के लिए कैलाश खेर का गीत संगीत सुनने को मिलेगा.राष्ट्रमंडल खेलों के लिए खेर द्वारा तैयार किया गया गीत एक अक्तूबर को जारी होगा. इस गीत को खेर ने लिखा है उन्होंने ही गाया है और इसे संगीतबद्ध भी उन्होंने ही किया है. इसके सह संगीतकार ‘कैलाश’ बैंड के नरेश और परेश हैं.
‘‘तेरी दीवानी’’ के गायक ने बताया कि ‘यहां जश्न मनाओ मेरे संग नाचो गाओ..’ एक शानदार गीत है. यह विशेष मौके के लिए है ,जो खेलों के रूप में मनाया जा रहा है. किसी खास मौके के लिए गाए जाने वाले गीत के जीवन के बारे में पूछे जाने पर खेर ने कहा कि वह इस बारे में नहीं सोचते.
उन्होंने कहा कि जो भी दिल से पैदा होता है वह लोगों से जुड़ेगा. हम सिर्फ गाना तैयार कर सकते हैं इसकी तकदीर का फैसला भगवान करते हैं.