scorecardresearch
 

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ऐसा क्या कहा? उनकी मां को सिद्धार्थ शुक्ला से मांगनी पड़ी माफी

बिग बॉस में देवोलीना भट्टाचार्जी की हिट लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा रहते हैं. फिर ऐसा क्या हुआ कि देवोलीना की मां ने बेटी के हवाले सिद्धार्थ से माफी मांगी है.

Advertisement
X
अपनी मां के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी
अपनी मां के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी

बिग बॉस सीजन 13 के शुरुआती हफ्ते में देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच अच्छे संबंध थे. लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते खराब होने लगे. कई मौकों पर देवोलीना और सिद्धार्थ के बीच लड़ाई हुई है. देवोलीना की हिट लिस्ट में सिद्धार्थ हमेशा रहते हैं. फिर ऐसा क्या हुआ कि देवोलीना की मां ने बेटी के हवाले सिद्धार्थ से माफी मांगी है.

दरअसल, पिछले एक एपिसोड में देवोलीना ने सिद्धार्थ को साइको कहा था. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हो रही थी. फिर गुस्से में देवोलीना ने सिद्धार्थ को साइको कहा. सिद्धार्थ-देवोलीना की इसी लड़ाई पर एक्ट्रेस की मां अनीमा ने रिएक्ट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में देवोलीना की मां ने कहा- नेशनल टेलीविजन पर देवोलीना का ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है.

View this post on Instagram

Advertisement

Never try to play games with me because I know how to do it better. Outfit : @__madeforher__ Jewellery : @bellofox PC : @voot @colorstv Watch episodes on @colorstv everyday and anytime on @voot. Keep showering your love and support. #Devoleena #Welcomeback #squadDevo #DevoSquad #teamdevo #BB13 #Bigbosss13 #beingsalmankhan #endemolshine #voot #viacom #colorsTV

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

क्या देवोलीना को धोखा दे देंगी रश्मि?

''देवोलीना का सिद्धार्थ को साइको कहना गलत था. हमें टीवी पर ऐसे शब्द नहीं बोलने चाहिए. मैं सिद्धार्थ शुक्ला से देवोलीना की तरफ से माफी मांगती हूं.'' देवोलीना की मां ने ये भी कहा कि उन्हें बिग बॉस हाउस में अपने दोस्तों को ध्यान से चुनना चाहिए. उनकी मां को ये भी डर है कि घर में देवोलीना की अच्छी दोस्त रश्मि देसाई गेम के चलते उन्हें धोखा ना दे दें.

देवोलीना की मां को बेटी के लिए प्यार की तलाश

देवोलीना की मां को उम्मीद है कि उनकी बेटी को बिग बॉस में कोई स्पेशल मिल जाए. उन्होंने कहा- देवोलीना घर में प्यार ढूंढ़ने नहीं गई हैं. लेकिन मैं ऐसा चाहती हूं. मैंने देवोलीना को कहा अगर उन्हें कोई पसंद आए तो वो आगे बढ़े. अगर लड़का अच्छा हुआ तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं देवोलीना को परमिशन दे दूंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement