scorecardresearch
 

Film Review: फुल टू फैमिली ड्रामा है 'वेडिंग पुलाव'

बिनोद प्रधान, भारत के मशहूर सिनेमॅटोग्राफर्स में से एक हैं जिन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, रंग दे बसंती, देवदास, 2 स्टेट्स, भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में सिनेमेटोग्राफी का जौहर दिखाया है और अब फिल्म 'वेडिंग पुलाव' को डायरेक्ट भी किया है.

Advertisement
X
वेडिंग पुलाव
वेडिंग पुलाव

फिल्म का नाम: वेडिंग पुलाव
डायरेक्टर: बिनोद प्रधान
स्टार कास्ट: अनुष्का रंजन, दिगनाथ मनचले, सोनाली सहगल, ऋषि कपूर, सतीश कौशिक, हिमानी शिवपुरी, परमीत सेठी
अवधि: 123 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A

बिनोद प्रधान, भारत के मशहूर सिनेमॅटोग्राफर्स में से एक हैं जिन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'रंग दे बसंती' , 'देवदास', '2 स्टेट्स', 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्मों में सिनेमेटोग्राफी का जौहर दिखाया है और अब फिल्म 'वेडिंग पुलाव' को डायरेक्ट भी किया है.

यह कहानी है दो दोस्तों आदित्य उर्फ आदि (दिगनाथ मनचले) और अनुष्का (अनुष्का रंजन ) की, दोनों ने एक साथ पढ़ाई लिखाई की लेकिन कॉलेज के बाद किन्ही कारणों से अलग हो जाते हैं फिर जब आदि की रिया (सोनाली सहगल) के साथ सगाई का दिन आता है तो अनुष्का एक बार फिर से उस फंक्शन में शरीक होती है. फिर शादी के दौरान कई घटनाएं घटती हैं और अंततः इस लव स्टोरी का अंजाम कुछ और ही हो जाता है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखने की जरूरत है .

Advertisement

फिल्म की स्क्रिप्ट में पूरी तरह से लव स्टोरी और पारिवारिक समीकरण दर्शाया गया है किस तरह से दोस्तों यारों के साथ-साथ परिवार का होना आवश्यक होता है. बेहतरीन लव स्टोरी और लोकेशंस का मुजाहिरा पेश किया गया है. दिल्ली से लेकर थाईलैंड तक के मनोरम दृश्यों को डायरेक्टर ने बहुत ही अच्छे ढंग से कैमरे में कैद किया है.

अभिनय की बात करें तो पहली फिल्म होने के बावजूद अनुष्का रंजन ने काफी सराहनीय काम किया है, अनुष्का ने एक तरफ दोस्त और प्यार तो वहीं दूसरी तरफ एक अच्छी बेटी का रोल भी बखूब निभाया है. सही प्रोजेक्ट्स का चयन करते हुए वो भविष्य की स्टार एक्ट्रेस बन सकती हैं. वही दिगनाथ ने अच्छा काम किया है. एक्टर ऋषि कपूर का छोटा लेकिन अहम किरदार है और हमेशा की तरह इस बार भी ऋषि कपूर ने कोई भी कमी नहीं छोड़ी है. साथ ही सोनाली सहगल, परमीत सेठी और बाकी कलाकारों ने भी समा बांधा है.

फिल्म में बैकग्राउंड स्कोर के साथ साथ 'जानिया' और 'वेडिंग पुलाव' का टाइटल ट्रैक भी अच्छा है जिसे अच्छे ढंग से प्रयोग में लाया गया है. तो एक तरह से इस हफ्ते 'वेडिंग पुलाव' पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है जहां मनोरंजन के साथ-साथ आपको एक अच्छी लव स्टोरी देखने को मिलेगी .

Advertisement
Advertisement