scorecardresearch
 

'वेडिंग पुलाव' में बुल्ले शाह का कलाम

विनोद प्रधान निर्देशित फिल्म 'वेडिंग पुलाव' में संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान 'लगन लागी' शीर्षक गीत ला रहे हैं. इसके बोल कवि बुल्ले शाह की कलाम से लिए गए हैं.

Advertisement
X
Wedding Pullav poster
Wedding Pullav poster

विनोद प्रधान निर्देशित फिल्म 'वेडिंग पुलाव' में संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान 'लगन लागी' शीर्षक गीत ला रहे हैं. इसके बोल कवि बुल्ले शाह की कलाम से लिए गए हैं.

सलीम मर्चेट ने कहा कि यह गीत राज पंडित ने गाया है और इसके बोल कवि बुल्ले शाह (पूरा नाम सैयद अब्दुल्ला शाह कादरी) के हैं.

सलीम मर्चेट ने ट्विटर पर लिखा, 'यह हमारी फिल्म 'वेडिंग पुलाव' का एक और गीत है. यह बाबा बुल्ले शाह की कलाम (कविता) है और खूबसूरती से गाया गया है.'

 

रब्बी शेरगिल ने कविता बुल्लाह की जान को रॉक गीत में बदला, जिसे भारत और पाकिस्तान में लोकप्रियता हासिल हुई.

भारत से एक पंजाबी सूफी समूह वडाली बंधू ने 'आ मिल यार.. कॉल ऑफ द बिलव्ड' एलबम में 'बुल्लाह की जान' को फिर से गाया है.

'वेडिंग पुलाव' 16 अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है.

Advertisement
Advertisement